मंदसौरमंदसौर जिला

शासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाये विद्यार्थी – डॉ लाड़

कार्यपालन निदेशक डॉ. लाड़ ने किया कक्षाओं का निरीक्षण

मंदसौर।मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता अपने गांव में समाज एवं शासन के मध्य समन्वय कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । साथ ही गांव में नवाचार कर गांव को एक नई पहचान दिलवाने, अहम भुमिका निभाएं। उक्त विचार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालन निदेशक डॉ. ब‍कुल लाड़ ने उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में रविवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओ का कार्यपालक निदेशक डॉ. ब‍कुल लाड़ के द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। कार्यपालन निदेशक डॉ. ब‍कुल लाड़ ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से अनुभव साझा किये।

कार्यपालक निर्देशक डॉ. लाड़ ने बताया कि आने वाले समय मे छात्रों को इन्टर्नशिप भी दिलवाने के प्रयास किया जा रहा है, हर छात्र की जवाबदारी है कि वह अपने प्रायोगिक ग्राम में अपनी मेहनत से बदलाव लाये। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक कार्य करना है। इस अवसर पर परामर्शदाता के साथ भी विचार विमर्श कर उनके सुझाव लिए गए।

निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी, लेखापाल अर्चना रामावत, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर दशरथ नायक, परामर्शदाता रूपदेवसिंह सिसोदिया, संदीप शर्मा, रघुवीरसिंह राठौर, सृष्‍टी शर्मा एवं सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}