
ताल में 84. 42 लाख की लागत से निर्मित होने वाली दुकानों का विधायक डॉ मालवीय के द्वारा भूमिपूजन कर शिलालेख का किया अनावरण
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मानगर परिषद ताल की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जावरा आलोट रोड़ नगर परिषद कार्यालय के सामने बहु प्रतिक्षित दुकानों के निर्माण के लिए परिषद के अथक प्रयासों से दुकानों के निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। आज दिनांक 6 नवंबर 2025 गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय, अध्यक्षता पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश परमार, विशेष अतिथि नपा के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भेरूलाल पाटीदार, प्रहलाद माहेश्वरी के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे भूमिपुजन पश्चात् अतिथियों ने शिलालेख का अनावरण किया। पश्चात् मे नगर परिषद कार्यालय परिसर मे आयोजित सभा मे स्वागत भाषण भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ ने दिया, नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने दुकाने निर्माण, भूमि आवंटन तथा आगामी विकास की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए वार्ड 1 में स्थाई शेड की मांग की। वरिष्ठ नेता राजेश परमार ने नगर में फोरलेन तथा नवीन कार्यालय भवन की मांग करते हुए क्षेत्र मे विधायक मालवीय की सक्रियता की सराहना की। मुख्य अतिथि विधायक मालवीय ने अपने वक्तव्य में कहा कि नगर परिषद ताल जिले में सबसे सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद है नगर परिषद ताल की व्यवस्थाएं अच्छी है यहां से शिकायते प्राप्त नहीं होती है। जो निकाय अपनी आय का विचार करती है ऐसी निकाय श्रेष्ठ निकाय होती है , निकाय की कार्य शैली बहुत अच्छी है तथा साथ ही कार्यालय भवन तथा स्थाई शेड के लिए परिषद का पूरा सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष मुकेश परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, सभापति प्रतिनिधि गुड्डू खान,, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार, दिनेश माली, आजाद खा मेव, पार्षदगण मनीष भोला परमार, अनवर मिर्जा, पवन मोदी, पंकज शुक्ला, हारुन खान पठान, आजाद मेव पटेल सहित भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह डोडिया, भवरसिंह, दरबारसिँह, नपा सीएमओ गौरव शर्मा, शमशुद्दीन खान, जगदीपसिँह कुशवाह, कांतिलाल राठौड़ मुकेश पाटीदार आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार सीएमओ गौरव शर्मा ने माना।



