शामगढ़मंदसौर जिला
प्रकाश पर्व पर दो अंधेर जिंदगियां के जीवन में रोशनी रूपी प्रकाश भर गए स्व हरिवल्लभजी फरक्या काका जी

बरखेड़ा गंगासा वाला हरिवल्लभजी फरक्या का स्वर्गवास भाविप शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का सातवां नेत्रदान
शामगढ़-पोरवाल समाज एवं नगर के वरिष्ठ व्यापारी श्री हरिवल्लभजी फरक्या बरखेड़ा गंगासा वाले का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया कार्तिक पूर्णिमा प्रकाश पर्व पर आपने जाते-जाते दो अंधेर जिंदगियों को प्रकाश रूपी रोशनी प्रदान की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया परिषद के प्रांत महासचिव विनोद काला नेत्रदान प्रभारी मुकेश दानगढ़ पत्रकार राकेश धनोतिया की प्रेरणा से उनके भाई कैलाशचन्द्रजी एवं सुपुत्र रामगोपालजी अजयजी डॉ संजयजी भरतजी डॉ विनोदजी पोरवाल एवं परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया भारत विकास परिषद का इस सत्र का यह सातवां नेत्रदान था स्वर्गीय हरिबल्लभजी फरक्या का अंतिम संस्कार कल सुबह 9:30 बजे किया जाएगानेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्रदान प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एम डी एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने सफलतापूर्वक किया और नेत्र वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां निश्चित तौर पर दो लोगों को नेत्रज्योति प्राप्त होगी
भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने फरक्या परिवार बरखेड़ा गंगासा वाला का आभार व्यक्त किया नेत्र उत्सर्जन के साक्षी परिवार के रमेशचंद्र पोरवाल राजेंद्र पोरवाल दिनेश पोरवाल प्रफुल्ल पोरवाल राकेश पोरवाल विजय दानगढ़ रवि पोरवाल प्रखर पोरवाल परिषद परिवार के वरिष्ठ प्रमोद गुजराती सचिव दीपक मुजावदिया विजय चौधरी रमेश मेहता नरेंद्र गुप्ता समाजसेवी कमलेश जायसवाल शिव कामरिया विशाल जायसवाल सहित समाजजन परिवारजन मित्रगण उपस्थित रहे


