मप्र जन अभियान परिषद के कार्यपालक निर्देशक ने भानपुरा में सी.एम.सी.एल. डी .पी.कोर्स व गतिविधियों किया निरीक्षण

मप्र जन अभियान परिषद के कार्यपालक निर्देशक ने भानपुरा में सी.एम.सी.एल. डी .पी.कोर्स व गतिविधियों किया निरीक्षण
भानपुरा-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड का औचक निरीक्षण ब्लॉक भानपुरा,गांधीसागर में रहा। जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से चर्चा की गई।जिसका निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही गांव पंचायत गांधी सागर में गौ संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा गया ।श्री लाड़ ने बताया कि गांधीसागर बायों डायरसिटी जैव विविधता के मांन से आपके यहां अपार संभावना है।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद मीणा द्वारा किया गया साथ ही समिति द्वारा कार्यपालन निर्देशक श्री लाड़ को चंबल माता की तस्वीर भेंट की गई ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच मनीष परिहार एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दिनेश सांखला सचिव दिनेश शर्मा, सुदर्शन शर्मा,पवन नकड़ा, कोमलचंद नामदेव, शशांक व्यास,अरुण कांटे, अनिल संघवी, प्रवीण कलेशिया,धीरज झाला,महेंद्र झाला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे व साथ ही मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक भानपुरा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें सी.एम.सी.एल. डी .पी.कोर्स व गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज गहनता से अवलोकन किया।जिसका श्री लाड़ द्वारा पुरी-पुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय व उत्कृष्ट है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक समन्वयक मुकेश सोलंकी एवं परामर्शदाता अनिल बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े, शिवाजी बंबोरिया, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


