अयोध्या में आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत कि राष्ट्रीय बैठक संत गणों कि उपस्थिति में संपन्न

मध्यप्रदेश के सीतामऊ में 21-22 दिसंबर को विशाल संत समागम धर्म सभा कि संतों ने दी स्वीकृति
अयोध्या (उत्तरप्रदेश)। आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत के राष्ट्रीय बैठक संत समागम धर्म सभा के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तेरा भाई त्यागी खाकी चौक में संतगणों की बैठक का आयोजन 05 नवंबर बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज कि अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय महामंत्री महंत मोहनदास महाराज मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज प्रदेश उपाध्यक्ष संत सेवक दास महाराज संगठन महामंत्री नंदू महाराज सहसचिव ओंकारदास एवं संत गणों कि उपस्थिति में आयोजित कि गई। बैठक में सर्व समिति से धर्म सभा आयोजन मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ छोटी काशी में 21 दिसंबर रविवार व 22 दिसंबर 2025 सोमवार को दो दिवसीय विशाल राष्ट्रीय संत समागम धर्म सभा के आयोजन को लेकर संतगणों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।संत-समागम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज ने कहा कि धर्म रक्षा में सतत् प्रहरी आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत के तत्वाधान में सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति जागृत करना और घर घर तक पहुंचाने का कार्य संत जनों का है। मध्यप्रदेश के सीतामऊ कि धरा पर संतों का समागम का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज ने कहा कि बाबा पशुपतिनाथ राजा दशरथ कि नगरी दशपुर मंदसौर के सीतामऊ छोटी काशी में 21 दिसंबर रविवार और 22 दिसंबर सोमवार को दो दिवसीय विशाल संत समागम धर्म सभा का आयोजन को लेकर संत गणों द्वारा स्वीकृति प्रदान कि गई। धर्म कि नगरी छोटी काशी में संत गणों का दर्शन आशीर्वाद का शुभ अवसर मिलेगा। इसको लेकर संत पुजारी गणों के साथ धर्म प्रेमी जन आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। संत समागम धर्म सभा कि व्यवस्थाओं को लेकर बैठकों का आयोजन भी प्रारंभ हो गया है।



