अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर खड़ा होकर बिल की वसूली करते हुए फर्जी अधिकारी पकड़ाया

फर्जी हमेशा असली से ज्यादा एडवांस निकलते का वाकया सच साबित हुआ 

सीतामऊ।फर्जी हमेशा असली से ज्यादा एडवांस निकलते का वाकया सच साबित तब देखने को मिला जब 05 नवंबर बुधवार मंदसौर जिले के सीतामऊ में लदुना रोड़ स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर खड़ा होकर बिल की वसूली करते हुए फर्जी अधिकारी पकड़ाया। जानकारी के अनुसार सीतामऊ विद्युत मंडल कार्यालय से एक फर्जी अधिकारी को लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उक्त युवक विद्युत मंडल कार्यालय के बाहर खड़ा रहकर लोगों को फोन लगाकर विद्युत बिल जमा करने बुला रहा था और उनसे पैसे ले रहा था शंका होने पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता ने अधिकारियों को अवगत करवाया और पहचान करवाई फर्जी होने पर उनको पुलिस के हवाले किया गया। फर्जी अधिकारी के पास बकाया बिल उपभोक्ताओं कि सूची कैसे पहुंची।यह जांच का विषय है। सीतामऊ निवासी जरीफ खान पिता सलीम खान टायर वाले तथा एक अन्य साथी से बिजली बिल जमा नहीं होने पर उनसे आरोपी इसरार शेख देवास द्वारा लदुना रोड ग्रिड के सामने बुलवाया गया तथा उनसे कहा कि में देवास से ट्रांसफर होकर सीतामऊ आया हु आपका बिल बाकी है एवं ज्यादा हे आप 3500 रुपए नगद लेकर आ जाओ में सभी साहब से बात कर सारा जमा करवा दूंगा जिस पर जरीफ खान एवं एक ओर अन्य साथी ने रुपए दे दिए लेकिन एक घंटे के भीतर भी बिल जमा का मैसेज नहीं आने से शंका हुई और जरीफ साथी के साथ तुरंत दुकान से ग्रिड पहुंचा जहां पर उससे पूछताछ करने पर शंका हुई और अधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

पुलिस जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज पिता नरसिहं जाति मैडा उम्र 29 वर्ष निवासी गंगाखेडी जिला झाबुआ ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया की मै सीतामऊ ग्रामीण वितरण केन्द्र पर जुनियर इंजीनीयर के पद पर पदस्थ हैं। 05 नवंबर 2025 को दोपहर करीबन 12 बजे हमारे कार्यालय पर ग्राहक जरीफ पिता सलीम खान पठान उम्र 38 वर्ष निवासी काजीवाडा घाटी सीतामऊ ने आकर मुझे बताया की एमपीईबी आफीस के बाहर एक व्यक्ति बैठा है उसने मुझसे बोला की मैं बिजली विभाग का बडा अधिकारी हैं। ओर उसने मुझसे बिजली बिल कम करने के नाम पर 3500 रुपये लिए है। तो मैने जरिफ खान के साथ बाहर जाकर देखा वहा आफीस के बाहर एक व्यक्ति कुर्सी लगा कर बैठा था जिससे मेरे द्वारा नाम पता पुछा तो वह अपना नाम बताने मे आनाकानी कर घबराने लगा जिसे दौबारा नाम पता पुछते उसने अपना नाम इसरार शेख पिता युसुफ शेख निवासी 768 वार्ड क्रं. 45 नागदा मोहल्ला देवास थाना औधोगिक क्षेत्र (इन्डसट्रियर एरीया) तहसील देवास जिला देवास का रहने वाला बताया फिर हम लोग उसे थाने पर लेकर आए है। इशरार शेख ने बिजली विभाग के कस्टमर जरीफ खान के साथ छल कपट करके 3500 रुपये लेकर धोखाधडी की है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा आरोपी इसरार शेख पिता युनुस शेख निवासी देवास के खिलाफ बीएस 2023 की धारा 318(4 )धोखाधड़ी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}