पोरवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 9 नवम्बर 2025 कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम मंदसौर में आयोजित होगा

नीमच -अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी की उपस्थिति में छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त बैठक का आयोजन चौधरी ट्रैक्टर मंदसौर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंशीलाल धनोतिया करसलाकर अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ उपाध्यक्ष ईश्वर लाल धनोतिया रामगोपाल घटिया रामनिवास धनोतिया रामगोपाल गुप्ता इंजीनियर सचिव जगदीश काला उपस्थिति में आवेदनों को स्वीकृृति प्रदान की गई ।इस वर्ष लगभग 231 प्रतिभाओ जिनमे CA, CS, MD, MBBS, M. TECH, MPT, PHD, MCA, MSC, MBA, UGC NET, PGDCA, JEE, ग्रेजुएट व 12 वी मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ ,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र मे सम्मानित प्रतिभाओ को मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम मे 9 नवम्बर 2025 को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जावेगा!इसके साथ ही लगभग 6.50 लाख रूपये की छात्रवृती वितरण भी पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जावेगा!प्रतिभा सम्मान प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदसौर में आयोजित होने जा रहा है कार्यक्रम में यह रहेंगे अतिथि सम्मिलित जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चौधरी मंदसौर द्वारा की जाएगी मुख्य अतिथि नरेंद्र गुप्ता कोटा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महाशक्ति नई दिल्ली संरक्षक अखिल भारतीय पोरवाल महासभा बंशीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच रमेश चंद सेठिया अध्यक्ष जांगड़ा पोरवाल समाज न्यास मंदसौर जगदीश गुप्ता खेजडिया वाला इंदौर पोरवाल बैंक के अध्यक्ष देवीलाल फरक्या नरेंद्र उदिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन अर्पित पोरवाल रामगंज मंडी राजस्थान प्रशासनिक सेवा अरुण चौधरी महिदपुर रोड सौरव रतनावत कुटुमसर संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा मध्य प्रदेश इकाई की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा


