समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 नवंबर 2025 बुधवार

///////////////////////////////
छत्रपति शिवाजी सिविल हॉस्पिटल के लोकार्पण को लेकर SDM कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
सीतामऊ । मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य व चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 जनवरी को 20 करोड़ से नव निर्मित छत्रपति शिवाजी सिविल हॉस्पिटल के लोकार्पण को लेकर सीतामऊ आयेंगे ,, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री मति शिवानी गर्ग तहसीलदार मोहित सिनम व नगर परिषद सीएमओ जीवन राय माथुर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।==============
श्री पशुपतिनाथ पाटोत्सव पर्व 11 दिवसीय आयोजनः
आज से शिव महापुराण कथा, भारत वर्ष के प्रसिद्ध विद्वान भी दर्शन व सत्संग प्रदान करेंगे
मंदसौर। धार्मिक नगरी में अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर स्थापना 65 वॉ वर्ष पाटोत्सव एकादशी से प्रारम्भ हुआ। पशुपतिनाथ महादेव के प्रतिष्ठाता स्वामी प्रत्यक्षानंद महाराज द्वारा चली आ रही कथा, सत्संग, परंपरा अंतर्गत 11 दिवसीय कथा, सत्संग, का आयोजन भागवत विचार संस्थान एवं आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा। इस अवसर पर शिव महापुराण कथा राष्ट्रीय कथा व्यास, पं.श्री रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वाले के मुखारविंद से आज 05 नवंबर 2025 पूर्णिमा से 11 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन 12ः15 से 3ः30 स्थान मंदिर सभाग्रह में होगी। भागवताचार्य पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी ने बताया कि इस विशाल आयोजन में भारत वर्ष के प्रसिद्ध विद्वान भी दर्शन व सत्संग प्रदान करेंगे।
=============
जिले में सिंहस्थ अंतर्गत होंगे विकास के अनेक कार्य, आम जन को मिली कई सौगातें
सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 4 नवंबर 2025/ आगामी सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, एमपीआरडीसी, नगर पालिका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ अवसर जिले के लिए गौरव का विषय है, अतः सभी विभाग समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि आमजन एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। सिंहस्थ मद एवं विभागीय मद के माध्यम से कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने निर्माण कार्यों की डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया एवं अन्य कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें।
सिंहस्थ निर्माण कार्यों के अंतर्गत जिले में निम्न प्रमुख कार्य किए जाएंगे –
1) शिवना पथ का निर्माण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से महू-नीमच रोड तक। 2) शिवना तट पर घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण। 3) सिंहस्थ पथ का निर्माण पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता बायपास मार्ग तक। 4) दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में भक्त निवास का निर्माण। 5) गरोठ-बोलिया मार्ग पोलाडुंगर से भानपुरा तक, 6) कालाखेड़ा से पोलाडुंगर ढाबला गुर्जर टू-लेन सड़क निर्माण। 7) मेलखेड़ा, चंदवासा, धर्मराजेश्वर मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण। 8) मंदसौर में बस टर्मिनल का निर्माण 9) मंदसौर विश्राम भवन परिसर में 20 कक्षों वाले विश्राम भवन का निर्माण। 10) शिवना नदी पर नया ब्रिज निर्माण 11) भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त निवास गृह निर्माण 12) शहर में डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था। 13) गांधी सागर में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय, रिसोर्स सेंटर एवं कार्यालय का निर्माण। 14) मल्टी लेवल पार्किंग के साथ ही मंदसौर शहर में गीता भवन, दो स्वागत द्वार एवं कूलिंग कॉरिडोर हरित पथ का निर्माण कार्य।
बैठक में नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि तेलिया तालाब में पर्यटकों के लिए बोटिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करें।
कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ से पूर्व सभी कार्यों के निर्माण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम व्यवस्थाएं मिल सकें।
===============
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर, एडीएम, सीईओ ने सुनी गई 50 आवेदकों की समस्याएं
मंदसौर 4 नवंबर 25/ जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 50 आवेदकों की समस्याएँ सुनी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। अरनिया जटिया निवासी अवन्तीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद पंचायत मल्हारगढ़ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार झावल निवासी कंवरलाल ने कृषि भूमि से अवैद्य कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। हासली निवासी भरत ने फसल मुआवजा राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पीएम सम्मान निधि आई डी एक्टिव करने, नक्शे की त्रुटी को दुरूस्त करने, जमीन की नकल दिलवाने व अवैद्य कब्जा हटवाने, मकान के उपर से हाई टेंशन लाईन हटवाने, कृषि खाता बंधक हटवाने एवं सिमांकन करवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।
=======
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शिवना नदी में दीपदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया, शिवना नदी के घाट की मेला समिति के साथ स्वच्छता का कार्य भी किया
मन्दसौर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल मंगलवार को भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला की तैयारियों को लेकर तथा कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर शिवना नदी में होने वाले दीपदान की तैयारियों को लेकर मेला स्थल एवं पशुपतिनाथ मंदिर घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा दोनो स्थानों पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के साथ नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, मेला समिति सभापति श्रीमती प्रतिभा भैरवे, मेला समिति सदस्यगण ईश्वरसिंह चौहान एड., आशीष गौड़ एड., कमलेश सिसौदिया, श्रीमती गरिमा भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम भैरवे, बब्बू पमनानी, हितेन्द्र भाटी, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गैरेज सहायका जाकीर भाई, समयपाल पंकज साकी, भाजपा नेता विवेक अग्रवाल सहित नपा के कई कर्मचारीगण भी साथ थे।नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं मेला सभापति श्रीमती भैरवे ने पशुपतिनाथ मंदिर घाट का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के पूरे घाट पर जाली लगाने का कार्य मंगलवार को ही पूरा करे ताकि बुधवार को शिवना में दीपदान के समय कोई दुर्घटना नहीं हो। मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा को कहा कि शिवना नदी में दीपदान के समय कोई दुर्घटना न हो इसके लिये होमगार्ड के सा थ सम्पर्क कर यहां तैराकों की व्यवस्था रहे ताकि आकस्मिक रूप से कोई घटना होने पर उसको रोका जा सके। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा को निर्देश दिया कि शिवना नदी में दीपदान के दौरान घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिये कर्मचारियों की तैनाती की जाए जो कि स्वच्छता का कार्य भी करे तथा दूसरों को भी स्वच्छता बनाये रखने को प्रेरित करे।
मेला ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला स्थल पर वर्षा के कारण जो किचड़ हो गया था उसके समाधान के लिये मोर्रम बिछाने का कार्य जल्द पुरा करने के निर्देश दिये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री मगेशराव नवले को कहा कि मोर्र बिछाने का कार्य होते ही मेला में लगने वाली अस्थायी दुकानों का ले आउट डाले तथा दुकाने बनाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये ताकि मेला अपने पुरे स्वरूप में आ सके।
शिवना नदी के घाटों की सफाई की- निरीक्षण के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, मेला समिति सभापति श्रीमती प्रतिभा भैरवे ने मेला समिति सदस्यों के साथ शिवना नदी के पशुपतिनाथ मंदिर के घाट की सफाई हेतु श्रमदान किया तथा अपने हाथों से सफाई कर्मचारियों के साथ नदी के घाट की सफाई की तथा यहां जो मिट्टी तथा अन्य जो अपशिष्ट पदार्थ पड़े है तो उन्हें हटाने का कार्य किया।
533 भूखण्डों का आवंटन हुआ – भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला में लगने वाली अस्थाई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री मंगेशराव नवले ने बताया कि पशुपतिनाथ मेला में लगने वाली मनिहारी, होटल, रेस्टोरेंट, झूले के लिये 533 भूखण्ड थे इन भूखण्डें के आवंटन के लिये सीलबंद ऑफर बुलाये गये थे ये ऑफर खोले जा चुके है। तथा दुकानों का आवंटन किया जा चुका है।
फोटो संलग्न
————–
24 नवम्बर तक आपत्ति दर्ज कराये- श्रीमती चौकोटिया
मन्दसौर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चोकोटिया द्वारा बताया गया कि वार्ड क्र. 2 से 21 तक की सम्पत्तियों का जी.आई.एस. सर्वे कार्य पूर्ण होकर उक्त वार्डों का सर्वे डाटा अवलोकन हेतु नगरपालिका के सम्पत्तिकर शाखा में रखा गया है, जिसका अवलोकन करदाता कर सकते है तथा दिनांक 24 नवम्बर 2025 तक लिखित रूप से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त दिनांक तक कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत नहीं होने पर जी.आई.एस. सर्वेक्षित डाटा को मान्य किया जाकर सर्वेक्षित सम्पत्तियों पर कर वसूली की कार्यवाही की जावेगी।
======
पुलिस पेंशनर संघ मंदसौर के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के मुख्य अतिथि और बायो वृद्धि पेंशनर श्री शारदानंद पांडे जी की अध्यक्षता में होटल जजमान में दीपावली व ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह का आयोजन किया गया=======
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल- शिक्षिका द्वारा बच्चों से परिसर में सफ़ाई करवाई जा रही
मल्हारगढ़- संजीत रोड़ स्थित खेड़ा गांव के शासकीय विद्यालय का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, वायरल फोटो के मुताबिक दावा है की विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बच्चों से परिसर में सफ़ाई करवाई जा रही है इतना ही नहीं हद तक तब हो गई जब एक छात्र सफाई के लिए स्कूल की छत तक चढ़ गया और नीचे खड़ी शिक्षिका आदेश देती नजर आ रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कि जा सकती है, लेकिन ऐसे में शिक्षा विभाग के वरिष्ठो को चाहीए की इस मामले की पड़ताल कर इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई की जाए, इस तहर बच्चों की जान जोखिम में डालना कहा तक उचित है ?=======
स्वयंसेवक विनय शर्मा का पी.आर.डी. शिविर ग्वालियर के लिए चयन
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक विनय शर्मा (एम.ए. प्रथम सेम.) का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (Pre-RD Camp) के लिए हुआ है।जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश जी चंदवानी जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे चयन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैंएन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने बताया कि विनय शर्मा ने कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर महाविद्यालय, जिला एवं विश्वविद्यालय स्तर की चयन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पार किया। अब वे 5 से 14 नवम्बर तक जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित 10 दिवसीय पी.आर.डी. शिविर में भाग लेकर सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे।विनय शर्मा ने कहा कि वह इस अवसर से अत्यंत उत्साहित हैं और इसे अपने गुरुजनों एवं मार्गदर्शकों के सहयोग का परिणाम मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर उनके लिए सीखने और आत्मविकास का महत्वपूर्ण अवसर होगा।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नरेश चंदवानी, प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे, एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. ललिता लोधा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शिविर के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से आर.डी. (गणतंत्र दिवस) शिविर के लिए भी चयनित होंगे और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएँगे।
======
कृषि उद्यमी (पशुपालन) की निः शुल्क ट्रेनिंग 8 नवंबर से प्रारंभ होगी
मंदसौर 4 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु कृषि उद्यमी (पशुपालन ) की ट्रेनिंग 8 नवंबर से प्रारंभ होगी । 18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्बर6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।
================
जिला स्तरीय युवा उत्सव 7 नवम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित होगा
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 6 नवम्बर तक अपना पंजीयन करवाए
मंदसौर 4 नवंबर 25/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव खेल और युवा कल्याण विभाग, मंदसौर द्वारा दिनांक 07 नवम्बर 2025 को कुशभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, मन्दसौर में आयोजित होगा। युवा उत्सव प्रतियोगिता सांस्कृतिक और नवाचार थीम पर 15 से 29 आयु के युवा प्रतिभागियों के लिए आयोजित होगी, प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है।
युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, चित्रकला/पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, लोक नृत्य (10 का समूह), लोक गीत (10 का समूह) कहानी, लेखन, विधाएँ रहेंगी। लोक गीत और लोक नृत्य में प्रथम स्थान और बाकी सभी विधाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी संभागस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित होगी, इस आयोजन में समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य रहेगा।
चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी अपनी सामग्री स्वयं लेकर आएंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार का पोशाक एवं अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना पंजीयन 06 नवम्बर 2025 तक करना अनिवार्य हैं, पंजीयन फार्म खेल और युवा कल्याण विभाग, रेवास देवड़ा रोड, केंद्रीय विधालय के पास, मन्दसौर से प्राप्त करें।
सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल व्यक्ति के गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना
मंदसौर 4 नवंबर 25/ स्वास्थ्य विभाग मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि, सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने मे आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ की जायेंगी, जिस कारण आम नागरिक चाहते हुवे भी पुलिस कार्यवाही के भय से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने से कतराते है किन्तु ऐसा नही है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/- रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।
शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/-रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वही प्रोत्साहन राशि 25,000/-रू. के कारण नवयुवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिये तत्पर रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी, सड़क दुर्घटना मे होने वाली मृत्युदर में कमी परिलक्षित हो सकेंगी।
=================
मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए देगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश की खेल प्रोत्साहन नीतियों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलता
बेटियां खेल प्रतियोगिताओं में स्थापित कर रही हैं उच्च कीर्तिमान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप-2025 की जीत पर दी बधाई
मंदसौर 4 नवंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर मध्यप्रदेश की छतरपुर जिले की घुवारा की क्रांति गौड़ को एक करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता की विजय यात्रा में भारत को पहली बार विश्व विजेता बनने में क्रांति गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रविवार रात देश की बेटियों ने आईसीसी महिला एक दिवसीय वनडे वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के उच्चतम प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ने का यह अभूतपूर्व प्रमाण है। साथ ही प्रदेश में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए क्रियान्वित योजनाओं का प्रतिफल भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय टीम पहली बार आईसीसी वर्ल्ड चैंपियन बनी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के भवन के लोकार्पण और समाधान योजना के शुभारंभ के बाद मीडिया से चर्चा में ये विचार व्यक्त किए।
इस ऐतिहासिक जीत में प्रदेश की बेटी और टीम की ऑलराउंडर क्रांति गौड़ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऑल राउंडर क्रांति ने पाकिस्तान के खिलाफ (ग्रुप स्टेज) मैच में भी 3 खिलाड़ियों को आउट किया था। इस मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ घरेलु क्रिकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय और डब्ल्यूपीएल में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से झंडे गाड़ रही हैं। वे परिवार में 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं।
======
पतलासी कला गांव में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से अधिकांश घरों में लोग बीमार
सीतामऊ- क्षेत्र के पतलासी कला गांव में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से अधिकांश घरों में लोग बीमार हैं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुखार ओर उसके बाद आई कमजोरी के कारण लोगों को लकड़ी के सहारे चलना पड़ रहा है, गांव की 70% आबादी इस बीमारी से पीड़ित है और कुछ दिन ठीक रहने के बाद पुनः व्यक्ति इसकी चपेट में आ रहा है, लोग अलग-अलग जगह निजी ओर सरकारी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सीतामऊ स्वास्थ विभाग को भी दी थी और वहां स्वास्थ विभाग की टीम भी गई थी लेकिन सेंपल लेकर ओर ग्रामीणों को टेबलेट वितरित कर रिपोर्ट आ जाने की बात कहकर टीम आ गई एक ही गांव में लम्बे समय से इस तरह बीमारी आने के कारण ग्रामीण दहशत में है जिला प्रशासन को वहा स्थाई कैम्प लगाना चाहिए ताकी मरीजों को उपचार मिल सके।=======
उज्जैन का एयरपोर्ट बनेगा राज्य का गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
उज्जैन को मिल रही है आस्था की नई उड़ान
बनेगा बाबा महाकाल का अपना एयरपोर्ट
मध्यप्रदेश सरकार ने बाबा महाकाल को भेंट स्वरूप उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया की आरंभ
सिंहस्थ महाकुंभ से पहले एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
मंदसौर 4 नवंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के आसमान में विकास की उड़ान अब और ऊंची होने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी में बनने वाला एयरपोर्ट उज्जैन को वैश्विक हवाई मानचित्र पर एक नई पहचान देगा। यह एयरपोर्ट राज्य के अंतर्राष्ट्रीय गौरव को और बढ़ाएगा। राज्य सरकार विमानन क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास को योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रही है। एयर कनेक्टिविटी के इस विस्तार से न केवल पर्यटन और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश का हर नागरिक “आसमान से जुड़ने” के सपने को साकार होता हुआ देखेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब सच्चे अर्थों में सभी क्षेत्रों में विकास की नई उड़ान भरने वाला भारत का दिल बन रहा है। हमारी सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा का सुखद अनुभव कराने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित इंटर स्टेट एवं इन्ट्रा स्टेट एयर सर्विसेज वाले एयरपोर्ट्स भी होंगे। उज्जैन में बनने वाला एयरपोर्ट वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पहले पूरी तरह तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि देश-विदेश से सिंहस्थ स्नान के लिए आने वाले लाखों-करोड़ों धर्मप्रेमी श्रद्धालु बड़ी सुगमता और न्यूनतम समय में बाबा महाकाल की नगरी पहुंच सकें। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों मे एयर स्ट्रिप्स विकसित करने की योजना फलीभूत होने से छोटे विमानों और हेलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को भी राजधानी और प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उज्जैन में एयरपोर्ट का निर्माण केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि यह प्रदेश की श्रद्धा, सेवा और स्वाभिमान का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में वैमानिकी सुविधाओं के विस्तार के तहत सभी जिलों में एयर स्ट्रिप्स विकसित करने की योजना बनाई गई है। पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा, पीएमश्री हवाई पर्यटन एयरप्लेन सर्विस और पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन से मध्यप्रदेश, देश का पहला इंट्रा-स्टेट एयर सर्विसेज प्रारंभ करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उज्जैन का यह एयरपोर्ट न केवल बाबा महाकाल की नगरी को आकाश से जोड़ेगा, बल्कि श्रद्धा, समृद्धि और सुशासन की उड़ान का साक्षी भी बनेगा।
अपर मुख्य सचिव, विमानन श्री संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण के लिए एमओयू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी और एविएशन फैसिलिटी बढ़ाने के लिए अगले चरण में कुछ और जिलों में भी एयरपोर्ट बनाने के लिए शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
पुरानी अवंतिका, नई उज्जयिनी— देश की आध्यात्मिक राजधानी उज्जयिनी जो युगों से धर्म, ज्ञान और शक्ति की धुरी रही है, अब आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश सरकार ने कालों के काल, भूत-भावन भगवान, अवंतिकानाथ बाबा महाकाल को भेंट स्वरूप उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण का निर्णय लिया है। यह एयरपोर्ट न केवल एक हवाई विकास परियोजना है, बल्कि आस्था और सेवा का प्रतीक भी है। सरकार द्वारा एयरपोर्ट निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। राज्य के स्थापना दिवस अवसर पर एक नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में एक बड़ा काम पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और तय निर्माण एजेंसी के मध्य उज्जैन जिले की वर्तमान दताना-मताना हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए तैयार विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर कर आदान-प्रदान किया गया।
उज्जैन में बनने वाला हवाई अड्डा प्रदेश का नौंवा एयरपोर्ट होगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 तक मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट थे। वर्ष 2024-25 के दौरान रीवा, दतिया और सतना में नए एयरपोर्ट बनकर तैयार हुए। अब उज्जैन के एयरपोर्ट की घोषणा के साथ ही राज्य में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर कुल 9 हो जाएगी।
उज्जैन का एयरपोर्ट वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पूर्व तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, साधु-संतों और पर्यटकों को हवाई मार्ग से सीधे बाबा महाकाल की नगरी में उतरने की विशेष सुविधा मिल जाएगी। राज्य सरकार का यह निर्णय उज्जैन को विमानन और पर्यटन के वैश्विक गंतव्य के रूप में भी स्थापित करेगा।
==============



