मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 नवंबर 2025 बुधवार

//////////////////////////////////

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया

जिले में यातायात की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा शहर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, यातायात डीएसपी श्री आनंद सोनी द्वारा शहर के मुख्य चौराहे सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर चौराहा, लोकेन्द्र टॉकीज एवं शहर सराय चौराहा पर यातायात व्यवस्था देखी गई।

===========

विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) के अंतर्गत घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान नागरिकों से सहयोग की अपील

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि निर्वाचन आयोग भारत द्वारा म.प्र. मे विशेष गहन पुनरिक्षण ( Special Intensive Revision-SIR ) की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही हैं। इस अभियान के अंर्तगत 4 नवंम्बर से 4 दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन (  House to House Enumeration ) किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (BLO  ) मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम, पता, आयु एवं अन्य विवरणों का भौतिक सत्यापन करेंगें। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी नागरिकों से सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र श्री संजीव झा ने मतदाताओं से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर आएं, तो कृपया उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बीएलओ के पास पहले मतदाता सूची 2025 के विवरण के अनुसार आपके नाम, पता और EPIC नंबर सहित प्री प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म होगा। नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस फॉर्म में भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचे तथा पुष्टि करें। जिन परिवारो में कोई नया सदस्य 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष कि आयु पूर्ण कर चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए बीएलओ द्वारा फॉर्म 6 उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी परिवार में सदस्य का निधन हो गया या वह अन्यत्र स्थानांतरित हो गया हो, तो उसकी जानकारी भी बीएलओ को दें ताकि सूची से नाम विलोपित किया जा सके। यह ध्यान देने योग्य है कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ कोई भी दस्तावेज एकत्र नहीं करेंगा। दस्तावेज केवल तभी आवश्यक होगें जब किसी प्रविष्टि का सत्यापन पुर्ववर्ती रिकार्ड से मेल न खाए। ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी ( ERO  ) अलग से सूचना देकर आवश्यक दस्तावेज मांगेगा। बीएलओ आयोग द्वारा अधिकृत पहचान पत्र लेकर आएगे, अतः नागरिक उनसे पहचान पत्र देखकर जानकारी साझा करेंगे। घर-घर सत्यापन के बाद 9 दिसम्बर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिक 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक अपने नाम संबंधी दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।         निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर पहुंचे तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिक के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।

===========

कलेक्टर मिशा सिंह ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएँ जनसुनवाई में 92 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 4 नवंबर/कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 92 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक तेजुबाई पति स्व. हीरालाल डामर निवासी बीलपांक ने आवदेन दिया कि उसके पति की सांप के कांटने से 12 मई 2025 को मत्यु हो गई। पति द्वारा मकान बनाने के लिए सुप्रीम फायनेंस दो बत्ती शाखा से 300000 का लोन लिया गया  था। लोन भरने हेतु दिल्ली से फोन आ रहे हैं। परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नही है। परिवार का पालन पोषणं वह मजदूरी करके कर रही हैं। तेजुबाई द्वारा लोन माफ करवाने हेतु निवेदन किया गया। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक जमुना कल्याणे निवासी सिलावटो का वास हरिजन बस्ती ने आवदेन देते हुए बताया कि हरिजन बस्ती में उसके नाम मकान का पट्टा था जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन द्वारा 250000 रूपए की राशि मकान बनाने के लिए आवंटित की गई थी। मकान का निर्माण करते समय मकान का पट्टा गुम होने के कारण नवीनीकरण पट्टे बनाने के लिए 14 जून 2024 को ऑनलाईन आवदेन भी दिया था व पटवारी द्वारा समस्त दस्तावेज  जमा करवा दिए थे लेकिन आज दिनांक तक मुझे नवीनीकरण पट्टा प्राप्त नही हुआ। कार्यवाही हेतु नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक राजेश पिता रामलाल शर्मा निवासी भगतपुरी ने बताया कि आधार कार्ड  अपडेट हेतु विधिवत आवेदन लोक सेवा केन्द्र में दिया था जहां से आवेदन की स्लीप भी प्राप्त हुई। हर बार आधार गाईड लाईन्स के अनुसार ही दस्तावेज देने के बाद भी पिछले 7-8 माह से चक्कर लगा रहा हूं किन्तु अभी तक आधार कार्ड नही बना है। जिस कारण मैं शासकीय लाभ व योजनाओं से वंचित हो रहा हूं। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। आवेदक रामलाल पिता बाबुलाल निवासी ग्राम चिकलिया ने आवेदन दिया कि उनकी माता नाथीबाई की जमीन की रजिस्ट्री हो जाने के  बाद भी जमीन माता के भाई रामेश्वर एवं जगदीश पिता शोभाराम का नाम दर्ज दिख रहा है। नाम हटवाने हेतु पूर्व में संबंधित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। कार्यवाही हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया।

=========

नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 नवंबर को

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार व भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड रतलाम में 11 नवंबर को प्रातः 09 बजे प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें 01 सितंबर की स्थिति में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के विभिन्न 07 विधा यथा भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेटिंग, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की जाएगी। साथ ही प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागी My Bharat portal  लींक https://mybharat.gov.in/  में ऑनलाईन तथा प्रतिभागी के ऑफलाईन पंजीयन हेतु ‘‘पंजीयन फॉर्म’’ खेल और युवा कल्याण विभाग जिला कार्यालय रतलाम में कार्यालयीन समय में 10 नवंबर तक जमा करा सकते है। प्रतिभागी द्वारा अपने पंजीयन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक संलग्न करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में चयनित दल जिला स्तर से विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर, संभाग स्तर से विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर, राज्य स्तर से विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भारतमण्डपम् नई दिल्ली में प्रतिभागीता करेंगे।

===============

MPTAAS माड्यूल अन्तर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदन शुरू

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि MPTAAS माड्यूल अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदन करने की सुविधा MPTAAS पोर्टल पर प्रदान की गई है। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार कक्षा 9वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जिन्हे केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है उन्हे वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ( NSP ) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( OTR ) कराना अनिवार्य है।  शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय रतलाम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पात्र विद्यार्थी एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ( NSP ) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) कर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते है।

==========

तहसील कार्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) के मेपिन्ग कार्य का कलेक्टर ने निरीक्षण किया

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ द्वारा किये जा रहे मैपिंग कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने तहसील कार्यालय रतलाम में निरीक्षण किया। बीएलओ से समक्ष में एसआईआर का काम करवाया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित बीएलओ उपस्थित थे। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर मिशा सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं एसआईआर कार्य को निर्बाद्ध गति से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयावधि में पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}