समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 नवंबर 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम द्वारा सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में किया गया भ्रमण
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम सुश्री वैशाली जैन द्वारा माँ शक्ति आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र जावरा एवं कार्यालय नारी शक्ति संकुल स्तरीय संगठन ढोढर का भ्रमण किया गया | जनपद परिसर जावरा में स्थित मां शक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन कर विकास खंड कार्यालय संकुल कार्यालय प्रशिक्षण हॉल, टीवी, प्रोजेक्टर, बैठक व्यवस्था, शौचालय, सेनेटरी वेंडिंग मशीन, रसोईघर, डाइनिंग रूम, भोजन मेनू, पुस्तकालय ,प्रतिभागी आवास कक्ष का निरीक्षण किया गया | संकुल संगठन अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा माली द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं सी. ई. ओ. सुश्री जैन द्वारा उपस्थित संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य महिलाओं से चर्चा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अन्य विभाग के प्रशिक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं भ्रमण के दौरान संकुल संगठन की आजीविका गतिविधियों को जाना गया, आजीविका उत्पादों को एक ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग करने का सुझाव दिया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपनी भ्रमण टीप में मिशन कर्मियो एवं संकुल की दीदियों के परिश्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं प्रदान की गई |कार्यालय नारी शक्ति संकुल स्तरीय संगठन ढोढर CLF भवन में कृषि सखी चन्दा मालवीय से एक बगिया माँ के नाम की प्रगति ली गई , पशु सखी पूजा विनोती से किए जा रहे कार्यो को जाना गया । तत्पश्चात लखपति दीदी बुलाक मालवीय, कविता जैन, शिव कुंवर से चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन द्वारा महिलाओं को आजीविका गतिविधि आगे बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा श्री बलवंत नलवाया, वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री महेंद्र सिंह, आजीविका मिशन परियोजना अधिकारी श्री जयप्रकाश चौहान, जिला प्रबंधक श्री अभिलाष सोनी, विकासखंड प्रबंधक नाथूलाल मुनिया जनपद स्तरीय इंजीनियर, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
==========
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,

कलेक्टर कार्यालय में आज माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित सहित जिला अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक उपस्थित थे।
===========
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा निवार्चक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एस. आई. आर.) के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 से संबंधित कार्य संपादित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन को मेन पॉवर मेनेजमेंट, क्यूआरटी संचालन, एवं शिकायत निराकरण व नस्तियो का प्रचालन का दायित्व सौपा गया। आयुक्त नगर निगम श्री अनिल भाना को नगरीय क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार एवं प्रत्येक वार्ड में फेसिलिटेशन सेंटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना का दायित्व, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा को जिला स्तरीय कॉल सेन्टर का संचालन, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी श्री श्रेय भावसार को आईटी नोडल, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार को विशेष गहन पुनरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं उप संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम श्रीमती अनुराधा गहरवाल को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया मेनेजमेंट एवं तथ्यात्मक सूचना जारी करने का दायित्व सौपा गया हैं।
=========
नगरीय निकाय बैंकर्स के साथ समन्वय से काम करें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए विशेष डी एल सी सी बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए शासन के निर्देशानुसार इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम के क्रियान्वयन के लिए विशेष डी एल सी सी बैठक सोमवार को कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, एल डी एम श्री मोहन लाल मीणा, पी ओ डूडा श्री पाठक सहित बैंकर्स उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए बैंको मे फ्लेक्स लगवाने, नगरीय निकाय ऑफिस एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पी ओ डूडा को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार पी एल आई नियुक्त कर सभी नगरीय निकाय योजना के लिए एक-एक व्यक्ति को बैंको से समन्वय के लिए जिम्मेदारी सौंपे। सभी नगरीय निकाय लक्ष्य अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 इन्टरेस्ट सब्सिडी स्कीम का लाभ हितग्राहियो को देने के लिए नगरीय निकाय एवं बैंकर्स समन्वय से काम कर लक्ष्य पूर्ति करे।
============
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर (1950) स्थापित
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एस. आई. आर.) के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर टोल फ्री नम्बर (1950) तथा 07412-270417 को निरंतर जारी रखने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित कर जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर के संचालन हेतु डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री आशीष चौहान मो. नं. 9981588355 एवं श्री मुकुल पाटीदार मो. नं. 8305098897 को दायित्व सौपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा मो. नं. 7223065511 को नोडल अधिकारी नियुक्त कर समस्त कार्मिक समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
=======
एस आई आर की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एस आई आर, हितग्राही मूलक योजनाओं, सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई केवायसी, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, नगर निगम आयुक्त अनिल भाना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि एस आई आर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण काम महत्वपूर्ण है सभी आर ओ एवं ई आर ओ एक्टिव होकर काम को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करवाना सुनिश्चित करें। विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के लिए विधानसभा वार टीम गठित कर निराकरण की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे। एल वन स्तर पर ही एल-1 अधिकारी जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। एल-1 अधिकारी का जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं होने पर एल -2, एल-3 अधिकारी शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टि पूर्वक जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय एवं राजस्व विभाग को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक शत प्रतिशत निराकरण करने एवं अन्य विभाग से संबंधित शिकायतों को तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित करने एवं शिकायत का समाधान कारी निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
बैठक में समग्र ई केवायसी की समीक्षा के दौरान सभी नगरीय निकायों को समग्र ई केवायसी का काम त्वरित गति से समयावधि में करने एवं डुप्लीकेट समग्र आई डी को डिलीट करवाने के निर्देश दिए।
===========
लीगल एड डिफेंस काउंसिल पदों के साक्षात्कार 9 नवंबर को
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025,
न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पनवैया ने बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल मोडिफाई योजना 2022 के अंतर्गत चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल पदों के साक्षात्कार 9 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे एडीआर भवन, जिला न्यायालय परिसर रतलाम में आयोजित होगा।
=============
रतलामी नमकीन की भोपाल में भारी मांग मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रतलामी नमकीन का स्टाल ज्योति आजीविका स्वयं सहायता समूह जावरा द्वारा लगाया गया
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025
70 वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 01 से 03 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में किया गया। जिसमे आजीविका मिशन के 15 स्वयं सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय हुआ। जिसमे रतलाम जिले के ज्योति आजीविका समूह की संतोष कुंवर और विनीता शर्मा द्वारा रतलामी नमकीन की स्टॉल लगाई गई ।ज्योति स्वयं सहायता समूह ग्राम बोरदा तहसील जावरा द्वारा रतलामी सेव, लहसुन सेव, आलू चिप्स, सिंग दाना का स्टॉल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में लगाया गया। समूह का स्टाल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
रतलामी नमकीन की भारी मांग भोपाल में रही। पहले दिन ही 100 किलो नमकीन समूह द्वारा विक्रय कर दिया गया। समूह ने पुनः 100 किलो नमकीन बुलाकर विक्रय किया है। समूह ने मेले में लगभग ₹40000 का नमकीन विक्रय किया। रतलामी नमकीन के स्वाद और गुणवत्ता को भोपाल के निवासियों द्वारा पसंद किया गया। स्टाल निरिक्षण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अपर सचिव श्री अरविन्द दुबे ,प्रधान सचिव संस्कृति विभाग श्री पी एस गोतम और ओ. एस. डी. सीएम श्री एल. एस. चौहान द्वारा किया गया। दूरभाष पर ओ. एस. डी., सीएम द्वारा जिले के आजीविका मिशन अमले और स्वयं सहायता समूह की दीदियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।



