मन्दसौर पुलिस की कार्यवाही, नकली/जाली नोटो के अंतर्राज्यीय गिरोह पँजाब से गिरफ्तार 18 लाख रूपये का मशरूका जप्त

मन्दसौर पुलिस की कार्यवाही, नकली/जाली नोटो के अंतर्राज्यीय गिरोह पँजाब से गिरफ्तार 18 लाख रूपये का मशरूका जप्त
घटना क्रमांक 01— निरीक्षक शिवान्शु मालवीय थाना प्रभारी थाना वायडीनगर के मार्गदर्शन में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं उनि विनय बुन्देला व उनकी टीम द्वारा दिनांक 27.10.2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपीगण निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर तथा दीपक गर्ग के कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली/जाली नोट 38000/- रूपये मूल्य के जप्त कर थाना वायडीनगर पर सुसंगत धाराओं में प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
घटना क्रमांक 02—- मन्दसौर पुलिस द्वारा आरोपियो से पुछताछ करते, आगे की कडियो को जोडते हुये तथा सायबर सेल मंदसौर की तकनिकी सहायता से प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही करते आरोपी सन्दीपसिंह बसैती तथा प्रिन्स अहलावद को अंबाला (हरियाणा) से गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के कब्जे से कुल 12 नकली/जाली नोट 6000/- रूपये मूल्य के जप्त किये गए थे ।
घटना क्रमांक 03—– पुनः मन्दसौर पुलिस द्वारा आगे की कडियो को जोडते हुये आरोपियो की निशादेही से मन्दसौर पुलिस द्वारा व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर नकली/जाली नोटो को बनाये जाने वाले कारखाना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई तथा छापेमार कार्यवाही कर नकली/जाली नोट छापने के सरगना एवं मुख्य आरोपी गुरजीतसिंह उर्फ गुरिन्दरजितसिंह पिता हंसराजसिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियो वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर कारखाना पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी के कब्जे से एक जैसे सिरियल नम्बर वाले भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले नकली/जाली नोट 3,66,000/- रूपये तथा नकली/जाली नोट छापने मे आरोपी के घर पर स्थित कारखाने से नकली नोट छापने मे उपयोग की जाने वाली सामग्री कम्प्युटर, कलर प्रिन्टर, नोट पर चिपकाने वाली हरे रंग की चमकीली पन्नी, स्कैल, नोटो को काटने मे उपयोग किये जाने वाला कटर, नोट छापने के सादे कागज आदि सामग्री कुल कीमत 1,00,000/- रूपये जप्त की गई ।
तरीका ए अपराध—– आरोपी द्वारा लम्बे समय से नकली/जाली नोट छापने का कार्य अपने घर पर स्थित कारखाना पर किया जा रहा था । आरोपी फोटोशॉप के माध्यम से नोटो को स्कैन कर कम्प्युटर से प्रिन्ट निकालकर उस पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर उसे कई राज्यो के तस्करो मे खपाता था । आरोपी ने उक्त छापने की प्रक्रिया यु-ट्युब के माध्यम से सिखी है ।
आरोपी गुरजीतसिंह पूर्व मे नकली नोट छापने मे थाना छपार जिला यमुनानगर हरियाणा एवं थाना सरदारपुरा जिला जोधपूर पश्चिमी राजस्थान मे गिरफ्तार हो चुका है । आरोपी द्वारा नकली/जाली नोटो को और भी अन्य लोगो को बेंचे है जिसके संबंध मे गहन पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी -( मुख्य सरगना )- गुरजीतसिंह उर्फ गुरिन्दरजितसिंह पिता हंसराजसिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियो वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब ।
जप्त कुल मशरूका—-500, 200 तथा 100 रूपये के नकली/जाली नोट जिनका मूल्य 4,00,000/- रूपये ।
06 नग एण्ड्राईड मोबाईल कीमती 3,00,000/- रूपये
ह्युण्डाई कम्पनी की वरना कार कीमती 10,00,000/- रूपये ।
नकली नोट छापने मे उपयोग किये जाने वाले उपकरण कम्प्युटर, कलर प्रिन्टर, सीपीयु, केबल, माऊस, की-बोर्ड कीमती करीब 1,00,000/- रूपये
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी – 01. रियाज पिता नन्हे खाँ नियारगर उम्र 38 साल निवासी पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर ।
02. निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल उम्र 36 साल निवासी बोतलगंज जिला मन्दसौर ।
03. दीपक पिता जमनालाल गर्ग उम्र 42 साल निवासी जवाहर नगर भिलवाडा राजस्थान ।
04. सन्दीपसिंह पिता नरेन्द्रसिंह बसैती जाट उम्र 38 साल नि0- ग्राम लाँडी थाना शाहबाद जिलाकुरूक्षैत्र हरियाणा ।
05.प्रिन्स पिता रमेश कुमार अहलावदत जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरोट थाना लडवा जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा
सराहनीय कार्य – निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी वायडीनगर, निरीक्षक वरूण तिवारी थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि कपिल सौराष्ट्रीय चोकी प्रभारी मुल्तानपुरा, उनि विनय बुन्देला, उप.निरी. रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल, सउनि विक्रम वास्कले, प्र.आर. मुकेश दिया. प्रआर प्रवीणसिंह, प्रआर पूनम कर्णिक, प्रआर विकास कुरील,आऱ. 344 नवाज , आर. कमलपालसिंह, आर. श्रवणसिंह, आर चालक सुन्दरसिंह तथा साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, आरक्षक मनीष बघेल एवं प्र.आरक्षक मुजफ्फर उद्दीन का सराहनीय योगदान रहा ।
आरोपिया का आपराधिक रिकार्ड
गुरजीतसिंह उर्फ गुरिन्दरजितसिंह पिता हंसराजसिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियो वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब ।
क्रमांक –अपराध क्रमांक– धारा– थाना जिला
01 –55/2023–489 ए, 489 बी, 489सी, 120 बी भादवि–थाना छपार जिला यमुनानगर राजस्थान
02 –175/2024–178, 179, 180, 181, बीएनएस–थाना सरदारपुरा जिला जोधपूर राजस्थान
सन्दीपसिंह पिता नरेन्द्रसिंह बसैती जाट उम्र 38 साल नि0- ग्राम लाँडी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा ।
क्रमांक–अपराध क्रमांक –धारा -थाना जिला
01–210/2024–178, 179, 180, 181, बीएनएस–थाना छछरौली जिला कुरूक्षैत्र हरियाण
प्रिन्स पिता रमेश कुमार अहलावदत जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरोट थाना लडवा जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा
क्रमांक–अपराध क्रमांक–धारा– थाना जिला
01–210/2024–178, 179, 180, 181, बीएनएस–थाना छछरौली जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा
जाली भारतीय मुद्रा के निर्माण तथा खरीद / फरोख्त करने वाले आरोपीगणों पर कार्यवाही हेतु मंदसौर मध्यप्रदेश पुलिस प्रतिबद्ध है ।


