प्रेस क्लब सुवासरा कि नवागत थाना प्रभारी रघुवंशी कि हुई भेंट वार्ता, जिसमें नगर क्षेत्र कि वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा

प्रेस क्लब सुवासरा कि नवागत थाना प्रभारी रघुवंशी कि हुई भेंट वार्ता, जिसमें नगर क्षेत्र कि वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा
सुवासरा- रविवार को प्रेस क्लब के द्वारा नवागत थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी से भेंट औपचारिक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग देने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही राजस्थान सीमा से जुड़े गांवो और क्षेत्र में कंजर गतिविधि पर नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता में बताया । पत्रकारों द्वारा नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर किये सवाल पर थाना प्रभारी ने जनता और मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा रखी।वहीं निष्क्रिय नगर रक्षा समिति को पुनः सक्रिय करने की भी बात कही।
चर्चा के दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक राजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, मनीष जैन, अशोक जायसवाल, संजय फरक्या, सावन काला, जुगल वेद, दिनेश उदिया, राजेश पोरवाल, अभिषेक जैन, संजय डपकरा, नवीन मोदी, तहां बारूद वाला, राहुल व्यास, श्रीकांत सोनी, अनिल धनोतिया मौजूद थे।



