सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा पुलिस ने कार चालक विक्रमसिंह सौंधिया राजपुत खारखेड़ा को डोडाचुरा की तस्‍करी करते हुए किया गिरफ्तार

सुवासरा पुलिस ने कार चालक विक्रमसिंह सौंधिया राजपुत खारखेड़ा को डोडाचुरा की तस्‍करी करते हुए किया गिरफ्तार

सुवासरा ।पुलिस अधीक्षक  श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमति हेमलता कुरिल एवं SDOP  श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरी. अनिल रघुवंशी के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना सुवासरा पर पदस्थ उनि आर एल कटारा द्वारा एवं टीम द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 01.11.2025 को गरोठ उज्जैन फोर लाईन सेमली काकड़ गाँव के पास नाकाबंदी कर सिल्वर रंग की इको कार क्रमांक RJ35 CA3565 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्‍करी करते हुये आरोपी विक्रमसिंह पिता नारायण सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारखेड़ा थाना गरोठ जिला मन्दसौर से 11 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे भरा कुल 209 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 5,22,500 रूपए का व इको कार को जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से मोके पर ही जप्त शुदा डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की गई जिसके द्वारा अपने साथी पवन मीणा निवासी बोरखेड़ी घाटा के साथ मिलकर डोडाचुरा भरवाना बताया जो थाना वापसी पर आरोपीयो के विरूद्व अपराध क्र0 339/25 धारा 8/15,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

जप्त मशरुका – 01. 11 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 209 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती  5,22,500 रुपये

02. एक इको कार क्रमांक RJ35CA3565 किमती 8 लाख रुपये ।

गिरप्तार आरोपी– विक्रमसिंह पिता नारायण सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारखेड़ा थाना गरोठ जिला मन्दसौर

फरार आरोपी – पवन पिता बालाराम मीणा निवासी बोरखेड़ी घाटा थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी , उनि रतनलाल कटारा , प्रआर 139 सुरेन्द्र

सिंह , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 599 अनिल यादव , आऱक्षक 815 मोतीलाल ,

आऱक्षक 564 मनीष धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}