
माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया खेड़ी में मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -गतिविधियां आयोजित हुई
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया खेड़ी में आज 1 नवंबर 2025 को स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की 70 वीं वर्षगांठ को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही शासन के आदेश अनुसार विद्यालय में नाना विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। जिसमें सुंदर लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन गायकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मध्य प्रदेश की धरोहर और वेशभूषा पर आधारित रंगोली का आयोजन किया गया।समस्त शिक्षको के द्वारा मध्यप्रदेश का गठन एवं नदिया ,बांध भूमि तथा कोनसी फसल किस जिले में अधिक उपज होती आदि पर अपने विचार साझा किए । समस्त छात्र /छात्राओं की भूमिका सरहनीय रही। संस्था द्वारा सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद के साथ उज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान जाकिर खान, वरिष्ठ शिक्षक जगदीश चंद्र माली,सुरेंद्र सिंह सिसोदिया लालसिंह चौहान,भेरूलाल चौहान उपस्थित रहे।



