
गंग़धार में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई,

गंगधार/झालावाड़संस्कार दर्शन न्यूज /रमेश मोदी
31 अक्टूबर 2025 – डग ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंग़धार में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई,
इस अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार मेगा पीटीएम का भी आयोजन किया गया।अभिभावकों से चर्चा की गई विशेष भोजन बनाया गया जिसके अंतर्गत खीर, पुडी व सब्जी बनाई गई, सभी विद्यार्थियों द्वारा भोजन का आनंद लिया गया जिसकी सराहना सभी अभिभावकों द्वारा की गई।
प्रार्थना सभा में ही प्रधानाचार्य लालचंद सोनी एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन उपलब्धियां और भारत के एकीकरण में विशेष योगदान को समझाया गया अंत में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर समारोह समाप्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के प्राध्यापक जयपाल सिंह, रामेश्वर गुर्जर,प्रकाश चंद, हिना खान,पूजा देवी, हर्षन्ना श्रीवास्तव,मुकेशी मीणा, वर्षा वर्मा,अर्चना दीया, कपिल कुमार,राहुल मेहर ने भी अपना उद्बोधन दिया।



