
मंडल रेल प्रबंधक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ एवं किया “रन फॉर यूनिटी” रैली का फ्लैग ऑफ
कोटा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में “राष्ट्रीय एकता दिवस” बड़े उत्साह एवं एकता के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मंडल कार्यालय के कांकर्स हॉल में राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा “रन फॉर यूनिटी” रैली को मंडल कार्यालय के पोर्च से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली रेलवे स्टेशन तक निकाली गई, जिसमें आरपीएफ, स्काउट-गाइड, खेलकूद संगठन तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके बाद मंडल कार्यालय स्थित ‘सभागृह’ में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी क्रम में रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगापुर सिटी में चित्रकला प्रतियोगिता भी संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भाग लेकर “राष्ट्रीय एकता” विषय पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री ललित कुमार धुरंधर एवं श्री योगेश कुमार मित्तल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
==============


