मंदसौरमंदसौर जिला
राष्ट्रीय एकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर/31 अक्टूबर,2025 को केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, मंदसौर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी, शपथ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे विशाल सूर्यवंशी, कमल मालवीय एवं पंकेश अहिरवाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। छात्रावास अधीक्षक चरण सिंह चौहान ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हम सभी को राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कुमार ने युवाओं से प्रेम से रहने, एक रहने एवं नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ ली। इस अवसर पर सीनियर बालक छात्रावास अधीक्षक मोहनलाल गहलोत, हरीश जावरी, हेमन्त साहू एवं छात्र उपस्थित रहे।===========



