संगठन सृजन के तहत महिला कांग्रेस की जिला प्रभारी श्रीमती कुसुम चाहर ने ली महिलाओं की बैठक
संगठन सृजन के तहत महिला कांग्रेस की ने ली महिलाओं की बैठक
जिला प्रभारी श्रीमती कुसुम चाहर
SGFI शालेय बास्केटबॉल संभागीय स्तरीय बालक /बालिका 19 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ में सम्पन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद सीतामऊ, विशेष अतिथि श्री बंशीलाल बारीवाल जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर, अध्यक्षता श्री अनिल पांडे पार्षद,जिला योजना समिति मंदसौर, विशेष आमंत्रित अतिथि श्री विवेक सोनगरा सभापति नगर परिषद सीतामऊ, ल श्री राजेंद्र राठौर सभापति एवं सांसद प्रतिनिधि,श्री अर्जुन परिहार वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सांदीपनी मल्हारगढ़, श्री गणेश वर्मा संघ प्रचारक,श्री नितेश मकवाना विकासखंड खेल प्रभारी,श्री रंजनकुमार पांडे प्रभारी प्राचार्य श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ, वरिष्ठ व्याख्याता श्री राजीव त्रिपाठी श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ, उज्जैन से सुश्री रितु शर्मा, रतलाम से मनुदेवसिंह उपस्थिति रहे इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के (सात) जिलों के जर्नल मैनेजर कोच ,खिलाड़ियों ने भाग लिया इस जिलों के नाम उज्जैन ,देवास ,रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर,नीमच ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में संयुक्त विजेता मंदसौर एवं उज्जैन पॉइंट 27- 27 रहा है बालिका वर्ग में उज्जैन विजेता 16 पॉइंट एवं उपविजेता मंदसौर 08 पॉइंट रहा है मैच के रैफरी आदित्य सेठिया, हर्ष भाटी, विनोद पांचाल, राजा, जैनुल आबेदीन, सुश्री दीक्षा सेन, संजय चौहान,पंकज पंवार, युनुस मोहम्मद, हीरालाल परमार रहे कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्रसिंह सिसौदिया व्यायाम शिक्षक श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ किया।



