समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह एवं एडीजीपी उमेश जोगा ने आज रतलाम जिले की समीक्षा की
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025,
आज सर्किट हाउस रतलाम में उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह एवं एडीजीपी उमेश जोगा का भ्रमण रहा। बैठक में एमपीआईडीसी और भावांतर योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एमपीआईडीसी से राजेश राठौर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
==============
जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025,
उपसंचालक श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कृषक ओवरड्यू होने के कारण एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से केसीसी लोन लेने कारण समितियो के सदस्य ना होने से उर्वरक लेने के लिये मार्कफेड के 5 नगद विक्रय केंद्रों रतलाम में दिलीप नगर एवं बिरियाखेडी, आलोट एवं ताल तथा जावरा (भूतेडा) पर जातें है । विकास खण्ड सैलाना, बाजना, रावटी, पिपलौदा एवं आलोट में मार्केटिंग सोसायटी के 1-1 नगद विक्रय केन्द्र उपलब्ध हैं। जिलें की 20 प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समितियों को उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालन हेतु 20 केन्द्र बनाए गए है। जहां पर प्रतिदिन एक निजी विक्रेता/मार्कफेड की पीओएस मशीन से उर्वरक वितरण हेतु पर्ची काटने की व्यवस्था लागू की गई है । सभी केन्द्रो पर 2-2 शासकीय कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुयें उपरोक्त व्यवस्था बनाई गई है। इस संबंध में कुछ कृषि आदान विक्रताओं द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है। इन समस्याओं का समुचित निराकरण किया जायेगा । जिले में उर्वरक की उपलब्धता सहकारिता एवं निजी में यूरिया क्रमशः 4107 मेट्रिक टन एवं 2302 मेट्रिक टन कुल 6409 उपलब्ध है, सहकारिता एवं निजी में डीएपी क्रमशः 781 मेट्रिक टन एवं 1056 मेट्रिक टन कुल 1837 मेट्रिक टन उपलब्ध है, तथा सहकारिता एवं निजी में एनपीके क्रमशः 2525 मेट्रिक टन एवं 3084 मेट्रिक टन कुल 5609 मेट्रिक टन एवं एसएसपी क्रमशः 3481 मेट्रिक टन एवं 6818 मेट्रिक टन कुल 10299 मेट्रिक टन उपलब्ध है। जिले में किसी भी प्रकार की उर्वरक की कमी नहीं है । प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं के यहां उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।
==============
अनुविभागीय अधिकारी सैलाना द्वारा भावांतर योजना का निरीक्षण किया गया
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025,

कृषि उपज मंडी समिति सैलाना में भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत किए जा रहे विपणन कार्य ’ई मंडी, ई अनुज्ञा पोर्टल का भारसाधक/अनुविभागीय अधिकारी श्री तरूण जैन द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत विक्रय करने वाले कृषकों की प्रविष्टि प्रवेश, तोल, अनुबंध, और भुगतान पत्रक का अवलोकन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने कृषि उपज मंडी समिति द्वारा संपादित किए जा रहे कार्य से संतुष्टि जाहिर की।योजना का लाभ समस्त लाभार्थी कृषक को मिले, कोई भी लाभार्थी कृषक योजना से वंचित नहीं रहे, नीलामी में उचित भाव किसानों को मिले साथ ही त्वरित भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव रूमान सिंह भयडीया को दिए।
===========
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नए साधनों की सेवाएं उपलब्ध इंप्लांट और अंतरा सब कुटेनियस दो बच्चों के बीच अंतर रखने का नवीन साधन – डॉ. संध्या बेलसरे
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025,

रतलाम जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नए साधन इंप्लांट और अंतरा सब कुटेनियस की सेवाएं जिला चिकित्सालय रतलाम और मेडिकल कॉलेज रतलाम में प्रारंभ की गई है। डॉ. लक्ष्मी नारायण मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉक्टर अनीता मुथा, सीएमएचओ डा संध्या बेलसरे, अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ रेखा गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुहानी भाटी, यूएनएफपीए के डॉक्टर सिद्धांत तथा जिले के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान रतलाम जिले के शासकीय अस्पतालो में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञों को अंतरा सब कुटेनियस और इंप्लांट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इम्प्लान्ट के लाभ
इम्प्लांट एक छोटा, लचीला रॉड होता है, केवल 4 से.मी. (डेढ़ इंच) लंबा, जिसमें प्रोजेस्टिन हार्मोन होता है। यह महिला को लगातार 3 वर्ष तक गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करता है। महिला जब चाहे इसे निकलवा सकती है और तुरंत गर्भधारण कर सकती है। यह बहुत ही सुविधाजनक एवं सुरक्षित विधि है।, स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इसका उपयोग कर सकती हैं क्योंकि यह न तो दूध को और न ही शिशु को प्रभावित करता है।, यह पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिज़ीज़ (पीआईडी) और आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया जैसी बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।, लगाने या निकालने के समय हल्की असुविधा हो सकती है, तथा मासिक धर्म में बदलाव संभव हैं, जो विधि के प्रभाव का सामान्य परिणाम है
अंतरा एस.सी. के लाभ
अंतरा (डीएमपीए) इंजेक्शन एक सरल एवं सुरक्षित गर्भनिरोधक विधि है, जो 3 माह तक गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करती है। प्रत्येक इंजेक्शन के बाद तीन महीने तक प्रभावी सुरक्षा मिलती है।, स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इसका सुरक्षित रूप से उपयोग कर सकती हैं (डिलीवरी के डेढ़ महीने बाद से)।, यह गोपनीय, दीर्घकालिक और पुनःप्राप्त करने योग्य विधि है कृ महिला इंजेक्शन बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण कर सकती है।, यह महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और एनीमिया से भी आंशिक सुरक्षा प्रदान करती है।
===========
बंधपत्र चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025,
राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार बंधपत्र चिकित्सकों के लिए उनकी उपस्थिति ऑनलाइन सार्थक ऐप पर फोटो सहित लगाना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में नवीन पदस्थ बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा अपनी उपस्थिति उचित तरीके से सार्थक पोर्टल पर प्रविष्टि न किए जाने के कारण नोटिस जारी किए गए हैं। डॉ सृष्टि सोमवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, डॉ भूमिका खराड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ साक्षी चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ शंकर सिंह सोलंकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ चैतन्य डामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ तृप्ति कटारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ रूचि राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली, डॉ दिव्यांशी सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ वीरेंद्र मीणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ गर्वित मित्तल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ हर्ष चतुर्वेदी सिविल अस्पताल पिपलोदा, डॉ वर्षा जाट सिविल अस्पताल पिपलोदा, डॉ आर्या नीमा सिविल हॉस्पिटल पिपलोदा आदि को सार्थक ऐप पर गलत तरीके से अपना फोटो अपलोड करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए गए।
================

राज्य शासन के निर्देश पर डब्लू एच ओ के डॉ अनुराधा जैन, श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्री अमन मोहन मिश्रा, डॉ धर्मा द्विवेदी ने ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। रतलाम जिले में प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में आ रही परेशानियों का दल द्वारा अध्ययन किया जा रहा है, अध्ययन उपरांत दल द्वारा अपनी रिपोर्ट राज्य कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी ताकि इसमें आवश्यक सुधार कर सेवाओं की सुलभ प्रदायगी हो सके। राज्य कार्यालय द्वारा इस संबंध में जिला स्तर पर सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे और जिला टीकाकरण डॉक्टर वर्षा कुरील को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है । दल के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एपी सिंह, आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, नर्सिंग ऑफिसर आदि से मिलकर एसएनसीयू, एन आई सी यू, पी आई सी यू तथा मेटरनिटी विंग में नवजात शिशुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा कार्य के दौरान परेशानी और उनके निराकरण के बारे में चर्चा की, दल के सदस्य द्वारा श्री बीके पाटीदार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से मिलकर जन्म मृत्यु पंजीयन में आ रही परेशानियों और मृत्यु के कर्म के संबंध में प्रशिक्षण आदि की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की। दल द्वारा रतलाम जिले में लगभग तीन दिन रहकर ग्रामीण क्षेत्र में भी भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली जाएगी। दल के भ्रमण के दौरान डीपीएम डॉक्टर प्रमोद प्रजापति एवं आशीष चौरसिया उपस्थित रहे ।
=============
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्मजयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को सद्भावना दौड़ का होगा आयोजन
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025, 17:46 IST

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्मजयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को किया जा रहा है। सद्भावना दौड़ अंतर्गत खिलाड़ी, खेल संघ के पदाधिकारी और सामाजिक संस्थान के सदस्यों द्वारा भाग लिया जाएगा। सद्भावना दौड़ प्रातः 7:30 बजे नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर छत्री पूल, कॉलेज रोड से जेल रोड होते हुए लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा से होते हुए सज्जन सिंह स्टैचू से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समापन होगा।
==============

रतलाम मण्डी में सोयाबीन बेचने आये ग्राम बिंजियाखेड़ी के भावांतर योजना के हितग्राही गोपाल सिंह पंवार ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल रतलाम उपज मंडी में लेकर आया, जो कि बहुत अच्छे भाव बिकी है। मंडी में खाने पीने की सुविधाएं भी थी। वर्षा की संभावना को देखते हुए शेड की भी व्यवस्था की गई है। जिससे हमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
=====================

रतलाम मण्डी में सोयाबीन बेचने आये ग्राम बिंजियाखेड़ी के भावांतर योजना के हितग्राही गोपाल सिंह पंवार ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल रतलाम उपज मंडी में लेकर आया, जो कि बहुत अच्छे भाव बिकी है। मंडी में खाने पीने की सुविधाएं भी थी। वर्षा की संभावना को देखते हुए शेड की भी व्यवस्था की गई है। जिससे हमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
===========


