मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////

मेले में बाहर से आए व्यापारियों के रहने ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था मंदसौर नगर पालिका करे – पयामी

मंदसौर – जिले की ख्याती भगवान पशुपतिनाथ से है जिसका एक राष्ट्रीय स्तर का नगर पालिका द्वारा मेला आयोजित किया जाता है उस मेले में व्यापारियों को आ रही परेशानी के संबंध में नगर पालिका मंदसौर में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि जो व्यापारी बाहर से मेले में आए हैं उनके रहने और भोजन की व्यवस्था अति शीघ्र आसपास की धर्मशाला अतिथि गृह में की जाए क्योंकि
अतिथि देवो भव की परिपाटी भारतीय संस्कृति में है और यह व्यापारी जो की इस बे मौसम की बारिश से बहुत परेशान है वह हमारे मेहमान है इनके रहने खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी अब नगर पालिका की है क्योंकि मंदसौर नगर पालिका ने उन्हें न्यौता देकर हमारे शहर में मेला आयोजित करने के लिए बुलाया है इसलिए जब तक मौसम मौसम अनुकूल नहीं हो जाता तब तक मंदसौर नगर पालिका को इन व्यापारियों की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि इन व्यापारियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं पानी और कीचड़ की वजह से बेहद परेशान हो रहे हैं । श्रीमति पयामी ने आगे कहा कि पशुपतिनाथ क्षेत्र के आसपास जो भी धर्मशाला है अतिथि ग्रह है कैफेटेरिया का क्षेत्र है वाहन पार्किग स्टैंड है वहां अस्थाई रूप से तंबू बनाकर उनकी व्यवस्था की जा सकती हे । श्रीमती पयामी ने बताया कि पशुपतिनाथ मेले में आए हैं व्यापारी को सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है जिससे कि आने वाले समय में यह व्यापारी मेले की रौनक को बढ़ा सके श्रीमती पयामी नै शहर के विभिन्न सामाजिक से भी अनुरोध है कि वह भी यथा स्थिति इन छोटे बच्चे और महिलाओं के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए आगे आए ताकि इस बे मौसम की बरसात में यह कम से कम परेशान हो
नगर पालिका परिषद इन व्यापारियों को सुविधा देकर भविष्य में लगने वाली मेले की गरिमा को यथावत रख सकती है अतिशीघ्र इस पर काम किये जानै कीमांग कांग्रेस के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष की ओर से की गई
है ।

============

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे बीपीएल चौराहे से होगी “एकता दौड़”

मंदसौर 30 अक्टूबर 2025/ सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (Run for Unity) का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मंदसौर श्री अनुकूल जैन ने बताया कि यह एकता दौड़ 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा, बीपीएल चौराहा मंदसौर से प्रारंभ होगी। दौड़ का समापन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर ग्राउंड पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थी, स्वैच्छिक संगठन तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की भावना को सशक्त करना है।

===========

कृषि कार्य में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 30 अक्टूबर 25/ मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(01) के तहत कृषि कार्य में कृषि यत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्‍यु अथवा अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। राजूलाल मीणा निवासी पून्‍याखेड़ी की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस राजूबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

=============

जिला स्‍तरीय पूर्व सैनिक सम्‍मेलन 28 नवंबर को आयोजित होगा

मंदसौर 30 अक्टूबर 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का जिला स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन समारोह 28 नवंबर 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह, मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।

इस जिला स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन समारोह का उद्देश्य, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से पूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों के उत्थान एवं सहायता के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।

साथ ही कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं शहीद सैनिकों की विधवाओं को एक मंच पर लाकर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों एवं हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं से सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

===================

स्वस्थ समाज की नींव और सतत चलने वाला संकल्प है “पोषण माह” : मंत्री सुश्री भूरिया

बच्चे के समग्र विकास के लिए माता-पिता की समान सहभागिता आवश्यक

मंदसौर 30 अक्टूबर 25/ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पोषण अभियान केवल एक माह का नहीं बल्कि जीवनभर चलने वाला संकल्प है जो स्वस्थ समाज की नींव रखता है। सुश्री भूरिया बुधवार को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के सभागारमें 8वें पोषण माह के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बच्चे के बेहतर पालन-पोषण और समग्र विकास के लिए माता-पिता दोनों की समान सहभागिता आवश्यक है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न आवश्यक : सुश्री भूरिया

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि मोटे अनाज या श्रीअन्न से बने विभिन्न व्यंजन पौष्टिक होते हैं और कई बीमारियों से बचाव में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें श्रीअन्न के प्रचार-प्रसार एवं इसके नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मंत्री सुश्री भूरिया ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्रीअन्न से बने व्यंजनों का स्वाद लिया।

कार्यक्रम में मंत्री सुश्री भूरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, पार्षद, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर आईपीएस श्री वरुण कपूर, डॉ. अंजलि कनारे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

==============

प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 31 अक्टूबर को दिलायी जायेगी

मंदसौर 30 अक्टूबर 25/ प्रदेश में एकता, अंखडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ”राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 31 अक्टूबर को दिलायी जायेगी। शपथ कार्यक्रम के बाद प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्थान पर ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आमजन की सहभागिता से किया जायेगा।

जिले के समस्त पुलिस स्टेशनों में शुभारंभ समारोह, एकता शपथ ग्रहण समारोह, स्कूलों व पुलिस स्टेशनों में सरदार पटेल फोटो प्रदर्शनी, एकता वृक्षारोपण (”एकता वृक्ष” अभियान) का आयोजन किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलों में आयोजित शपथ कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में दिलायी जायेगी राष्ट्रीय एकता की शपथ

मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 10 बजे एकता, अंखडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ”राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलायी जायेगी।

शपथ में मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

===============

==================

मध्यप्रदेश ने निर्यात क्षेत्र में रचा नया इतिहास

मंदसौर 30 अक्टूबर 25/ मध्यप्रदेश ने निर्यात क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए अब तक का सर्वोच्च निर्यात 66,218 करोड़ रु. दर्ज किया है। Federation of Indian Export Organisations (FIEO) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 66,218 करोड़ रु. और आईटी कंपनियों (SEZs) का निर्यात 4,038 करोड़ रु. रहा। निरंतर औद्योगिक विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय निर्यात रैंकिंग 15वें से बढ़कर 11वें स्थान पर पहुँची है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि प्रदेश के अनेक निर्यातक अपने उत्पादों का निर्यात गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों के माध्यम से करते हैं, जिससे उनके आँकड़े प्रायः अन्य राज्यों के खाते में दर्ज हो जाते हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजदगी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी का शुभारंभ किया। इस नीति के तहत निर्यातकों को प्रोत्साहन, वित्तीय सहायता और विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिससे प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुँचाने में नई गति मिली है। प्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) द्वारा निर्यात वृद्धि के उद्देश्य से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विषयक कार्यशालाएँ और प्रदर्शनियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश के कारीगरों, किसानों, उद्यमियों और MSME इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय मानकों, निर्यात प्रक्रियाओं और वैश्विक अवसरों से जोड़ना है।

इसी क्रम में 28 अक्टूबर को सागर में कृषि उपकरणों के निर्यात पर कार्यशाला हुई। अगर मालवा में 29 अक्टूबर को संतरा उत्पादों के प्रसंस्करण पर, 30 अक्टूबर को बैतूल में सागौन उत्पादों के वैश्विक बाजार पर, 31 अक्टूबर को इंदौर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर और 4 नवम्बर को श्योपुर में टमाटर प्रसंस्करण और निर्यात संभावनाओं पर आयोजित की जाएँगी। इन कार्यशालाओं में APEDA, उद्यानिकी विभाग, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ECGC, SBI, EXIM Bank, भारतीय डाक विभाग और प्रमुख ई-कॉमर्स मंचों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। विशेषज्ञ ब्रांडिंग, पैकेजिंग, GI टैगिंग, गुणवत्ता परीक्षण, वित्तीय सहायता, बीमा, लॉजिस्टिक्स और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन देंगे।

मध्यप्रदेश की असली पहचान उसकी कृषि, परंपरा और हुनर में निहित है। प्रदेश जहाँ फलों, सब्जियों, मसालों, अनाज और वनोपज के उत्पादन में अग्रणी है, वहीं चंदेरी साड़ी, जरदोज़ी कढ़ाई, लकड़ी के खिलौने, गोंड चित्रकला, रत्न और कृषि आधारित उत्पाद प्रदेश की वैश्विक पहचान बन रहे हैं। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (1 नवम्बर 2025) पर एक भव्य प्रदर्शनी और लाइव डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विविध ODOP उत्पाद प्रदर्शित होंगे। कारीगर अपने उत्पादों का लाइव निर्माण कर आगंतुकों को प्रदेश की परंपरा, परिश्रम और कौशल से परिचित कराएँगे। यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण होगा।

उज्जैन स्थित एकता मॉल इस पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहाँ देशभर के GI टैग और ODOP उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदर्शित और विक्रय किए जा रहे हैं। यह मॉल स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करने के साथ उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। “एक जिला – एक उत्पाद (ODOP)” केवल एक योजना नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की आत्मा, परंपरा और आर्थिक शक्ति का उत्सव है। यह पहल प्रदेश को एक सशक्त एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो हर जिले, हर गाँव और हर कारीगर की कहानी को वैश्विक मंच तक पहुँचा रही है।

===============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}