किसानों से अवैध वसूली करने वालों पर “सीएमओ माथुर” मेहरबान..? कार्रवाई के बजाए बस सूचना पत्र देकर की औपचारिकता

– सीएमओ बता रहे कि अवैध वसूली की जानकारी सोशल मीडिया से मिली, जबकि किसानों ने नप के जिम्मेदारों को अवैध वसूली की रसीदें दिखाई थी
सुवासरा।पशु हाट बाजार में किसानों से अवैध वसूली मामले में संबंधित ठेकेदार पर नगर परिषद सीएमओ जीवन राय माथुर मेहरबान नजर आ रहे है। किसानों से अवैध वसूली का मामला इतना बड़ा होने के बावजूद नगर परिषद द्वारा कार्रवाई न करते हुए बस एक सूचना पत्र थमाकर औपचारिकता निभा ली। उसमें भी यह दर्शा दिया कि अवैध वसूली की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है। जबकि किसानों ने अवैध वसूली की रसीदें नप के राजस्व अधिकारी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित पार्षदों को प्रत्यक्ष दिखाई थी। इसके अलावा पूर्व में भी कुछ पार्षदों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी है।
औपचारिकता मात्र का सूचना पत्र
नगर परिषद द्वारा ठेकेदार गोपालसिंह को दिए गए सूचना पत्र में बताया कि आपके द्वारा पशु हॉट बाजार में पशु पंजीय की राशि निलामी शर्तों से अधिक ली जा रही है। ऐसी सूचना सोश्ल मिडिया में चल रही है। एवं रसीद बुक की रसीदों में भी स्पष्ट राशि का खुलासा एवं रसीद में पूर्ति नहीं किये जाने से आमजन में भ्रम की स्थिति हो रही है। आप राशि वसूली के संबंध में लिखित में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा निकाय द्वारा उक्त ठेका निरस्त कर पुनः निलामी की कार्यवाही की जाएगी। पशु पंजीयन राशि वसूली में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिससे निकाय की छवि धूमिल हो रही है।
शर्तों के अनुसार राशि जमा नहीं, और अवैध वसूली चरम पर
सूचना पत्र में यह भी बताया कि सुवासरा में पशु हॉट बाजार ठेके की शासकीय बोली में भाग लिया जाकर अधिकतम बोली लगाये जाने से उक्त ठेका आपके नाम से होकर आपको कार्य आदेश जारी किया गया है। लेकिन आपके द्वारा ठेका निलामी की शर्तों अनुसार राशि निकाय में जमा नहीं करवाई जा रही है। इस संबंध में कार्यालय पत्र क्रमांक 1817/2025 सुवासरा, दिनांक 04/08/2025 से आपको सूचित किया गया था। आप निकाय में तत्काल राशि जमा करवावें । एवं राशि वसूली के संबंध में लिखित में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। इसमें स्पष्टीकरण कब और कितने दिवस में देना है उसका भी कार्य उल्लेख नहीं किया गया। वहीं ठेके की राशि जमा नहीं करने के बावजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने किसानों से अवैध वसूली शुरू कर रखी है। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जो कि ठेकेदार के साथ नप के जिम्मेदारों की सांठगांठ दर्शा रहा है!
” इस संबंध में सीएमओ जीवन राय माथुर से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया”



