गौ भक्त पूजनीय संत श्री कमल किशोर नागर ने हरि कृष्ण गौशाला गणेश मगरा गौशाला हेतु गौ ग्रास वाहन को समिति को भेंट किया

गौ भक्त पूजनीय संत श्री कमल किशोर नागर ने हरि कृष्ण गौशाला गणेश मगरा गौशाला हेतु गौ ग्रास वाहन को समिति को भेंट किया
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर में पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर स्थानीय रिद्धि सिद्धि विनायक गजानन गणेश मंदिर पुराना बस स्टैंड कल दिनांक 30/10/2025 वार गुरुवार को प्रातः 11:30 मालवा के प्रसिद्ध कथा वाचक एवं गौ भक्त परम पूजनीय संत श्री कमल किशोर जी नागर सेमली के कर कमल के द्वारा सुवासरा तहसील के सीमा में लगने वाला गांव किशोरपुरा में स्थानीय नया आबादी रोड होते हुए लाल मोरम रोड नयाबादी से धानखेड़ी जाने के आम रास्ते पर जब पंडित कमल किशोर जी नागर की कथा केसरपुर के सर्वधर्म समाजों ने गणेश मगरा 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करवाया गया था वही गणेश मंदिर के पास नवनिर्मित गौशाला के लिए उनके द्वारा जमीन भूमि पूजन करवाया गया था वहीं श्री हरि गोपाल कृष्ण गौशाला के लिए उन्होंने गो ग्रास वाहन इस गोल गौशाला के लिए उनके द्वारा भेजी गई जिसका कार्यक्रम का आयोजन सुवासरा नगर के भक्त जनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस गो ग्रास वाहन का विधि विधान तरीके से रिद्धि सिद्धि विनायक के दाता की पूजा अर्चना करके इसका भव्यशुभारंभ सुवासरा क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई तरनोद सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बलराम परिहार एवं किशोरपुर के सरपंच मिट्ठूसिंह के सानिध्य में सभी गणमान्य नागरिकों वक्त जानो जनप्रतिनिधियों मातृ-शक्तियों के उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रामगोपाल काला भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अभय जैन ,भाजपा के मंडल महामंत्री गोविंद मैहर, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भारत सिंह गुर्जर, सोनी समाज के अध्यक्ष कमल सोनी,पूर्व रिटायर शिक्षक राजेंद्र पांडे, लकवा समिति के वरिष्ठ सदस्य बल्लभ प्रसाद देवड़ा ,अखिल भारतीय पोरवाल महासभा दिल्ली के प्रचार मंत्री एवं पोरवाल कुटुंबाम संस्था के बैंक के अध्यक्ष देवीलाल फरक्या,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमावत,सुनील रतनावत ,भवानी शंकर गुप्ता महेश धनोतिया सुनील धनोतिया, गौ भक्ति आसाराम पांडे कालेश्वर मंदिर सुवासरा गांव चौराहा पानी फिल्टर प्लांट के पास गौ शाला अध्यक्ष भेरूसिंह देवड़ा समाज सेवी पंकज बैरागी, समाज सेवी जगदीश फरक्या, राजेंद्र धनोतिया,भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता सुवासरा न प के सभापति रिंकू सोनी पार्षद वीरेंद जैन और भी कई जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाईसुवासरा नगर परिषद की पूर्व न प उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया नवज्योति गरबा मंडल की सक्रिय सदस्य श्रीमती अर्चना रतनावत श्रीमती मधु तपकरा श्रीमती अरुण बचपन श्रीमती गंगा सेठिया श्रीमती संगीता रत्नावद श्रीमती ज्योति डबरा आदि मात्र शक्तियों ने इस गोग्रास वहां की पूजा कर सहभागीता करी कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के युवा नेता किशोर पाटीदार ने किया एवं अंत में आभार हरिकृष्ण गौशाला के के सदस्य गणों ने मानसा की जानकारी राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमावत एवं गोपाल मोदी ने दी।



