टीआई राजेंद्र कुमार पवार का हुआ तबातला, मोहन मालवीय नये थाना प्रभारी

टीआई राजेंद्र कुमार पवार का हुआ तबातला, मोहन मालवीय नये थाना प्रभारी
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पंवार का तबादला 27 अक्टूबर 2025 को नारायणगढ हो गया है आप बहुत ही ईमानदार मिलनसार हंसमुख सेवा भावी अपने काम को ईमानदारी से अंजाम देने वाले हर प्रकार के अपराधो को उजागर करने वाले ऐसे टीआई पवार साहब कई बार जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं 15 अगस्त 26 जनवरी पर मंदसौर में जिला के कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन जगदीश देवङा के हाथों आपको कई बार सम्मानित किया गया प्रशंसा पत्र एव प्रतिक चिन्ह देकर यह बहुत बड़ी उपलब्धी है आपके मल्हारगढ़ मे कई साल के कार्यकाल की अपना खूब नाम कमाया आपको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाए आपके उज्जवल भविष्य कामनाएं हम चाहते हैं कि आप एसपी , आईजी , ङी जी पी बने यही हमारी शुभकामनाएं हैं।
अब मल्हारगढ़ में नये थाना प्रभारी टी आई मोहन मालवीय आऐ हैं आपसे भी यही अपेक्षा है कि आप अच्छा कार्य कर अपना नाम कमाए।
==============



