केंद्रीय दल ने सांदीपनि विद्यालय गुर्जर बर्डिया में पौधारोपण कर छात्रों के नवाचार की सराहना की

सांदीपनि विद्यालय बना शिक्षा, पर्यावरण और जन जागरूकता का संगम
मंदसौर। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने 27 अक्टूबर सोमवार को मंदसौर जिले के सांदीपनि विद्यालय, गुर्जर बर्डिया का दौरा किया।यहां उन्होंने सार्थक एनजीओ के माध्यम से किए गए पर्यावरणीय कार्यों का अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में 3000 पौधों का रोपण किया गया है, जिनमें छायादार एवं फलदार दोनों प्रकार के पौधे शामिल हैं।
विशेष रूप से, सभी पौधों की ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से सिंचाई की जा रही है, जिससे जल संरक्षण के साथ पौधों की नियमित देखरेख सुनिश्चित होती है। केंद्रीय दल ने विद्यालय परिसर में स्वयं भी बट वृक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इस पहल को शिक्षा और पर्यावरण जागरूकता का उत्कृष्ट संयोजन बताया। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका दल ने अवलोकन किया और छात्रों की सृजनात्मकता की सराहना की।निरीक्षण के दौरान दल ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें प्रकृति संरक्षण एवं स्वावलंबन के प्रति प्रेरित किया।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सार्थक एनजीओ के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।



