गोपाष्टमी पर्व पर विहिप द्वारा रेवास गोशाला में गौ माता व बछड़े का पूजन कर गुड़ ,लाप्सी का आहार करवाया

गोपाष्टमी पर्व पर विहिप द्वारा रेवास गोशाला में गौ माता व बछड़े का पूजन कर गुड़ ,लाप्सी का आहार करवाया
भालोट। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग देशी गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद न्यास मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री भगवान दास ज्ञानानी की उपस्थिति में गोपाष्टमी कार्यक्रम रेवासदेवड़ा स्थित शासकीय गौशाला में संपन्न हुआ। श्री ज्ञानानी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को गौपालन करना चाहिए, गौमाता में देवी देवताओ का वास होता हैं गौसेवा व गौ पूजन से सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गौमाता का गोमूत्र गोनित गोबर हमारे पूजन में कार्य करता है। देशी गाय के दूध से हम शक्तिशाली बनते हैं गौ माता का गोबर हम हमारे खेतों में डालकर अच्छी फसल भी ले सकते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे गोवंश का कृषि कार्य मे उपयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में रेवास देवड़ा प्रखंड के प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमंत धनगर, खंड अध्यक्ष गोपाल पाटीदार, खंड संयोजक अनिल खोखर, खंड सत्संग प्रमुख राजेश सोनी, खंड सह सत्संग प्रमुख चरण दास, गोपाल कुमावत, राजेश कुमावत, दीपक खोखर, विजय बारेठ, मंगलदास बैरागी, विष्णु कुमावत, श्रवण खोखर के साथ ही प्रखंड, खंड, व ग्राम समिति के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



