जिला ग्रेपलिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत

जिला ग्रेपलिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत
मंदसौर।मंदसौर नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा ग्रेपलिंग नेशनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोंडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के अवसर पर खिलाड़ियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।कार्यक्रम में ग्रेपलिंग एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष विनय दुबेला, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जितेन्द्र व्यास, सचिव नितीराज सिंह, तथा कोषाध्यक्ष कुशाग्र बैरागी द्वारा खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खिलाड़ी जया सिसौदिया, लक्ष्मी मालवीय, सुहानी जटिया, परी शर्मा एवं युगल वघेरवाल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और मंदसौर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी गईं।खेल प्रेमियों एवं उपस्थित जनों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की।



