सुवासरामंदसौर जिला
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय,एक्सीडेंट में नदी में गिरी महिला सुरक्षित बाहर निकली

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय,एक्सीडेंट में नदी में गिरी महिला सुरक्षित बाहर निकली
सुवासरा- तहसील के ग्राम बसई में बुधवार शाम को चंबल नदी पुलिया पर एक कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिस पर बाइक पर बैठी महिला चम्बल नदी में जा गिरी एवं बाइक सवार का पैर फैक्चर हो गया लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई , महिला चंबल नदी में गिरने के बाद भी सुरक्षित है महिला को तैरना आता था और वहां समीप में चल रहा है। ब्रिज कंपनी के मजदूरों द्वारा महिला को स्टेम्बर से रेस्क्यू कर बचा लिया गया , महिला की पहचान सुवासरा तहसील में पदस्थ नायब नजीर सुचित्रा चौहान के रूप में हुई।


