देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

गौशालाओं में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गौ माता की हुई पूजा-अर्चना

गौशालाओं में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गौ माता की हुई पूजा-अर्चना

 

 

गोरखपुर पीपीगंज गोपाष्टमी पर्व पर जिले की गौशालाओं में  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय के निर्देशन में पशु चिकित्सा अधिकारी पीपीगंज डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कांजी हाउस पीपीगंज एवं गौआश्रय स्थल बगहीभारी की गौशालाओं को स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सुथरा कर विशेष रूप से सजाया। गोवंश की पूजा-अर्चना के साथ दीपक जलाए गए, जिससे वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सभासद सिब्बनलाल ने माल्यार्पण कर गौपूजन किया। उन्होंने सभी गोवंशों को चना, गुड़ एवं केला खिलाकर उनका सम्मान किया। सभासद ने गौसेवा को प्राचीन काल से चली आ रही पुनीत परंपरा बताते हुए उपस्थित जनसमूह से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि गौ माता मानव जीवन का अभिन्न अंग है, जो दूध, गोबर एवं गोमूत्र के माध्यम से समाज को समृद्ध बनाती है।इस बीच, डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को गोवंश के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गाय का दूध पौष्टिक आहार, गोबर खाद एवं गोमूत्र औषधीय गुणों से युक्त है। बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वस्थ समाज निर्माण में गोसेवा के जरिए योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान सभी गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें कोई असामान्यता नहीं पाई गई।इस अवसर पर सभासद सिब्बनलाल, डॉ. सुनील कुमार सिंह, नगर पंचायत सदस्य रामनिवास, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट कमलेश कुमार, दुर्गेश कुमार, शैलेन्द्र गोंड, प्रेमनाथ, गुड्डू, पिंटू पांडेय, शशि कुमार पांडे, ब्रह्मदेव यादव, शैलेंद्र कुमार, महेंद्र मल्ल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}