मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अक्टूबर 2025 बुधवार

////////////////////////////////////

जनसुनवाई में तत्परता से सुनी गई 56 आवेदकों की समस्याएँ

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं एसडीएम द्वारा कुल 56 आवेदकों की समस्याएँ सुनी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। मंदसौर निवासी आशा द्वारा ब्याज पर पैसा लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर एसडीएम मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भानपुरा निवासी मोहनबाई के भूमि नामांतरण संबंधी आवेदन पर एसडीएम गरोठ को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अमलावद निवासी नंदकिशोर के वारिस प्रमाण पत्र प्रकरण पर एसडीएम मंदसौर को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया। पिपलिया मंडी निवासी प्रदीप द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में संबल योजना की राशि दिलवाने, कॉलेज फीस माफी, बिजली मीटर जांच, लाइट बिल भुगतान, सर्वे सुधार, भूमि पट्टा निरस्तीकरण, बीमा राशि भुगतान, केसीसी खाता संचालन एवं नाम नकल से हटवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।

===============

केंद्रीय दल ने बांस वृक्षारोपण, डगवेल रिचार्ज, निर्मलनीर, परकोलेशन तालाब, रिचार्ज पीट कार्यों को देखा

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत केंद्रीय दल ने किया विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

मंदसौर 28 अक्टूबर 2025/ भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने आज जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत प्रेमपुरिया में बांस वृक्षारोपण, ग्राम पंचायत केलाशपुर में डगवेल रिचार्ज, निर्मलनीर एवं परकोलेशन तालाब, ग्राम पंचायत देवरी में तालाब, वृक्षारोपण एवं रिचार्ज पीट, तथा ग्राम पंचायत गांधीसागर एवं बरडिया पूना में तालाब का अवलोकन किया। केंद्रीय दल ने जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्हें और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

===================

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एस.आई.आर. कार्यक्रम की जानकारी दी

निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 09 दिसम्बर को किया जाएगा

राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर 28 अक्टूबर 25 / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (Special Intensive Revision – SIR) के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंदसौर जिले में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से किया गया है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी दलों को एस.आई.आर. कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 10,49,290 मतदाता पंजीकृत हैं। बी.एल.ओ. द्वारा 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक एक माह की अवधि में प्रत्येक मतदान केंद्र पर गणना प्रपत्र (Enumeration Form – EF) भरवाए जाएंगे। इसके बाद निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक आमंत्रित की जाएंगी तथा अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह SIR वर्ष 1951 से 2004 तक कुल आठ बार किया जा चुका है, और पिछला SIR वर्ष 2002–2004 में आयोजित हुआ था। इस बार के SIR में प्रत्येक मौजूदा मतदाता को गणना प्रपत्र (EFs) वितरित किए जाएंगे। बी.एल.ओ. मतदाताओं को पिछले SIR (2002–2004) के रिकॉर्ड से नाम मिलान (Linking) करने में सहायता करेंगे। इसके लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/) का उपयोग भी कर सकेंगे।

नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 एवं घोषणा प्रपत्र एकत्र किए जाएंगे। बी.एल.ओ. प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बार जाकर जानकारी संकलित करेंगे। विशेषकर शहरी या अस्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता ऑनलाइन भी EF भर सकेंगे।

इस प्रक्रिया के दौरान ऐसे मतदाताओं की भी पहचान की जाएगी जो मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं। गणना चरण में EF के साथ किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।

निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सांकेतिक सूची

मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में उपयोगी दस्तावेजों की सांकेतिक (परंतु पूर्ण नहीं) सूची जारी की गई है। यह सूची मतदाताओं की पहचान, निवास तथा अन्य आवश्यक प्रमाण के लिए उपयोग की जा सकेगी।

किसी केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम द्वारा नियमित कर्मचारी / पेंशनर को जारी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश। 2) भारत में किसी सरकार / स्थानीय निकाय / बैंक / डाकघर / एलआईसी / सार्वजनिक उपक्रम द्वारा 01.07.1987 से पूर्व जारी पहचान पत्र / प्रमाण पत्र / दस्तावेज।

3) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र। 4) पासपोर्ट। 5) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक या शैक्षणिक प्रमाण पत्र।6) सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र। 7) वन अधिकारी प्रमाण पत्र। 8) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ओबीसी / एससी / एसटी या अन्य जाति प्रमाण पत्र। 9) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ उपलब्ध हो)। 10) राज्य / स्थानीय निकाय द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर। 11) सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र। फोटो संलग्न

=======================

साहिल बोरीवाल का वर्ल्ड चैंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, इंडोनेशिया के लिए चयन

मंदसौर का गौरव बढ़ाने वाले साहिल को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने दी बधाई

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ मंदसौर जिले के लिए गौरव का क्षण है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी साहिल बोरीवाल का चयन आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 1 नवंबर से 9 नवंबर तक इंडोनेशिया में आयोजित की जाएगी।

जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि साहिल बोरीवाल वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग, गुवाहाटी (असम) में पदस्थ हैं और उन्होंने निरंतर परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

मध्यप्रदेश वोविनाम एसोसिएशन के वर्किंग सेक्रेटरी श्री गगन कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिल बोरीवाल का चयन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं जिला वोविनाम एसोसिएशन मंदसौर से हुआ है।

इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साहिल बोरीवाल ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से न केवल मंदसौर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इस चयन से जिले के अन्य युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी।

============

29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न

15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी सात विधाओं में ले सकेंगे भाग

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ आगामी 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के सफल एवं भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विशेष बैठक सुशासन भवन में आयोजित की गई।

बैठक में युवा उत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन को उत्साह, नवाचार और युवा शक्ति के प्रदर्शन का एक सशक्त मंच बनाया जाए।

29 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 “सांस्कृतिक और नवाचार थीम” पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी सात विधाओं — भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य तथा विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिताओं की तिथियां इस प्रकार रहेंगी। जिला एवं संभाग स्तरीय आयोजन, 1 से 13 नवम्बर 2025, राज्य स्तरीय आयोजन 17 एवं 18 मार्च 2026, राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन 10 से 12 जनवरी 2026 तक होगा।

जिला एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे, जबकि राज्य स्तर पर चयनित युवा/दल नई दिल्ली में 10 एवं 11 जनवरी 2026 को मेंटर्स के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चयनित युवाओं को 12 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा।

विज्ञान मेला प्रदर्शनी का समापन राज्य स्तर पर ही किया जाएगा, इस विधा के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता नहीं करेंगे।

===================

जिले में अब तक 936.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 936.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 52.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 74.0 मि.मी., सीतामऊ में 57.6 मि.मी., सुवासरा में 49.4 मि.मी., गरोठ में 26.8 मि.मी., भानपुरा में 27.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 88.0 मि.मी., धुधंड़का में 98.0 मि.मी., शामगढ़ में 33.2 मि.मी., संजीत में 45.0 मि.मी., कयामपुर में 18.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 63.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 930.0 मि.मी., सीतामऊ में 884.4 मि.मी. सुवासरा में 896.6 मि.मी., गरोठ में 764.6 मि.मी., भानपुरा में 1616.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 651.0 मि.मी., धुधंड़का में 981.0 मि.मी., शामगढ़ में 855.8 मि.मी., संजीत में 704.4 मि.मी., कयामपुर में 815.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 1200.4 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1311.10 फीट है।

==============

भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्यता से मनाएँ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

एक से 15 नवम्बर तक हों विभिन्न विकासात्मक गतिविधियाँ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के समापन कार्यक्रमों के संबंध में दिए निर्देश

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वें जयंती वर्ष के समापन अवसर पर आगामी 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस भव्यता से मनाया जाए। साथ ही एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक ग्राम पंचायतों से राजधानी स्तर तक विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो। स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर शिक्षण संस्थाओं में गतिविधियां संचालित की जाएं। प्रदेश के विभिन्न अंचलों में सक्रिय रहे जनजातीय नायकों पर केन्द्रित प्रदर्शनियां लगाई जाएं। स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समुदाय के योगदान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध, भाषण, क्विज और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन, हस्तशिल्प की प्रदर्शनी और लोक कलाओं पर केन्द्रित गतिविधियों का भी आयोजन किया जाए। जनजाति बहुल क्षेत्रों में इस अवधि में लगने वाले मेलों में स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित विषय-वस्तु का प्रदर्शन किया जाए। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के समापन अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में शासकीय कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास गतिविधियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी गतिविधियां हों। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई, श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य श्री गुलशन बामरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

======================

श्रम विभाग में सुरक्षा एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के लिए हर्ट फ्री काउंटर सिस्टम लागू

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक दुर्घटनाओं की निगरानी के लिये हर्ट फ्री काउंटर और इंसीडेंट रिपोर्टिंग सिस्टम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। संचालक औद्योगिक सुरक्षा श्रीमती नमिता तिवारी ने बताया है कि हर्ट फ्री काउंटर प्रणाली का उ‌द्देश्य कार्यस्थलों पर बिना किसी औ‌द्योगिक दुर्घटना के बीते दिनों की गणना एवं प्रदर्शन करना है। इसके माध्यम से विभाग प्रत्येक उ‌द्योग या निर्माण स्थल पर सुरक्षा के स्तर की निगरानी कर सकेगा तथा ‘शून्य दुर्घटना की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगा। ‘इंसीडेंट रिपोटिंग सिस्टम का उ‌द्देश्य किसी भी दुर्घटना या घटना की डिजिटल रिपोटिंग को सरल और त्वरित बनाना है। इस प्रणाली से अधिकारी तत्काल सूचना प्राप्त कर सकेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेंगे। इससे दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शीघ्र समाधान में सहायता मिलेगी।

एनआईसी द्वारा विकसित हैं प्रणाली

एनआईसी द्वारा विकसित दोनों प्रणाली श्रम विभाग के कंट्रोल रूम एवं वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम से एकीकृत हैं। जिससे निगरानी और विश्लेषण की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ हो गई है। इन प्रणालियों का तकनीकी विकास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया गया है। यह सिस्टम पूर्ण रूप से कार्यान्वित हो गया है। नागरिक एवं संस्थान अब इन प्रणालियों से संबंधित जानकारी श्रम विभाग की वेबसाइट labour.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं।

==============

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा विधायकों एवं पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन समिति के अध्यक्ष मनोनीत

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ राज्य शासन द्वारा विधायकों/पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि के संबंध में विचार करने के लिये समिति का गठन किया गया है। उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा अध्यक्ष तथा विधायक पाटन जिला जबलपुर श्री अजय विश्नोई, विधायक कसरावद जिला खरगौन श्री सचिन सुभाषचंद्र यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है। अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति आवश्यकतानुसार अन्य विभागों एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को बैठक में आमंत्रित कर सकेगी।

======================

जनता के स्वास्थ्य और जीवन रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मिलावटखोरी कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिये हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर केवल स्वच्छता और स्वाद की धरती नहीं, बल्कि सुशासन और सेवा की धरती भी है। यहां पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने सिखाया कि शासन का सच्चा अर्थ जन-कल्याण, न्याय और संवेदना है। आज जब हम इस खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला जैसी माडर्न लैब का लोकार्पण कर रहे हैं तो यह उसी सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास है जिसके मूल में “जनता का स्वाद, जनता का स्वास्थ्य और जनता की सुरक्षा” सम्मिलित है। शुद्धता और स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी कही जाती है। खाना बहुत अच्छा बना हो लेकिन शुद्धता और स्वच्छता की कसौटी पर खरा न हो तो बीमार कर देता है। इंदौर में संभागीय खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि खाद्य गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मां अन्नपूर्णा की कृपा से यह प्रयोगशाला स्वाद, सुरक्षा और पोषण का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए हमने इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में नई खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशालाएं बनाने का निर्णय लिया था, आज हम इंदौर में इसका साकार रूप देख रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लसुड़िया मोरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां नवनिर्मित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (फूड एण्ड ड्रग टेस्टिंग लैब) का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह नई लैब एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस लैब से इंदौर संभाग के सभी नागरिकों को फूड एण्ड ड्रग टेस्ट की शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समय पर और संभागीय स्तर पर ही मिल जायेंगी।

जांच का दायरा बढ़ाएगी इंदौर लैब- 20 हजार सैम्पल प्रतिवर्ष का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करने वाली हमारी संवेदनशील सरकार है। खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जा रही है। भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में भी ऐसी प्रयोगशालाएं शुरू की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी सिर्फ एक खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला राजधानी भोपाल में स्थित है। यहां जांच की क्षमता सालाना 6000 सैंपल की थी। इंदौर में अत्याधुनिक प्रयोगशाला के लोकार्पण के साथ अब खाद्य सामग्रियों के परीक्षण की क्षमता बढ़कर प्रतिवर्ष 20 हजार सैंपल तक हो जाएगी। इंदौर में लैब खुलने से पूरे मालवांचल को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य सामग्री एवं दवाओं में मिलावटखोरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कोई गलत काम करेगा तो सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है। अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। नागरिकों के जान-माल की रक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। राज्य सरकार ने 18 नई नीतियां लागू करते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को कई प्रकार की छूट दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले 3 माह में जबलपुर में खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चलित प्रयोगशालाएं (मोबाइल लैब्स) शुरू करने पर भी काम कर रही है। इसमें माइक्रोबायोलॉजिकल जांच की सुविधा भी मिलेगी। संभागीय मुख्यालयों के बाद सभी जिलों में भी खाद्य एवं औषधि परीक्षण की ऐसी ही प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। यह प्रयोगशालाएं जन-जागरूकता एवं सर्टिफिकेशन जैसे कई प्रकार के कार्य भी करेंगी।

अत्याधुनिक पांच मंजिला प्रयोगशाला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अद्भुत और अत्याधुनिक पांच मंजिला प्रयोगशाला 3700 वर्ग फीट में बनी है। इसकी लागत 8 करोड़ रुपए से अधिक है। यह प्रयोगशाला ऐसे प्रहरी है जो हमारे भोजन और औषधियों दोनों की गुणवत्ता और शुद्धता की रक्षा करेगा। पूरी तरह से आधुनिक और सर्व सुविधायुक्त यह लैब संभाग की सेहत की निगरानी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में नई लैब के खुलने से आसपास के सभी जिलों को बड़ी आसानी होगी। इससे जांच का दायरा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां खाने-पीने की चीजों और दवाओं के सैंपल की जांच नई और भरोसेमंद मशीनों से होगी ताकि लोगों को सटीक और सुरक्षित रिपोर्ट मिल सके।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि नागरिकों को हर वस्तु शुद्ध मिले, यह राज्य सरकार का संकल्प है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में सिंहस्थ 2028 के भव्य और दिव्य आयोजन के लिए तैयारियां चल रही हैं। सरकार अन्नदाता और मातृ शक्ति के कल्याण के लिए नई-नई योजनाओं की सौगात दे रही है।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई सौगातों को पूरा करने की गारंटी मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैं। आज प्रदेश की दूसरी खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण हुआ है। अगले तीन माह में जबलपुर में तीसरी, ग्वालियर में चौथी और पांचवीं खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला उज्जैन में स्थापित कर दी जाएगी। सिंहस्थ-2028 के आयोजन के मद्देनजर यह प्रयोगशाला राष्ट्रीय स्तर की होगी। कार्यक्रम में विधायक श्री मधु वर्मा, महापौर इंदौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, श्री सुमित मिश्रा, श्री चावड़ा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

=====================

जनजातीय वर्ग के वन-भूमि पट्टेधारी किसानों को सब्जियों के उत्पादन पर मिलेगा विशेष अनुदान

मंदसौर 28 अक्टूबर 25/ प्रदेश में जनजाति बाहुल्य ग्रामों में वनपट्टाधारी परिवारों को सब्जी उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित कर, उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके तहत प्रदेश के चार संभाग के 16 जिलों में जनजाति वर्ग के लोगों को वन भूमि पर पैदावार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत सब्जियों के उत्पादन के लिए विशेष अनुदान दिया जाएगा। अनुदान राशि प्रति हैक्टेयर इकाई लागत का 90% तक हो सकता है।

आयुक्त उद्यानकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में नर्मदापुरम संभाग में नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, जबलपुर संभाग में जबलपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी और बालाघाट, शहडोल संभाग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर तथा भोपाल संभाग में भोपाल और सीहोर जिलों के कोलार बांध के आसपास के वनपट्टाधारी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। इन किसानों को कृषि तकनीकी विशेषज्ञ और मार्केटिंग एक्सपर्ट की सलाह पर उच्चमूल्य वाली सब्जी फसलों जैसे:- टमाटर, लौकी, करेला, फूलगोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली ब्रुसेल्स, स्प्राउट, बाकलावली, हरी मटर, बैंगन, शिमला मिर्च, भिंडी, खीर, हरी मिर्च, गाजर चुकंदर, शलजम, मूली, गांठ गोभी, राजमा, शकरकंद, केल-करम साग, सहजना की फली या मुनगा तथा पात्तिदार सब्जियों पर अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिन किसानों का चयन योजना के अंतर्गत किया जाएगा, उनको उद्यानकी विभाग द्वारा सब्जी फसल उत्पादन की नवीन तकनीकियों, फसलोत्तर प्रबंधन, विपणन एवं संस्करण और विषयों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

==============

मास्टर प्लान 2041 के प्रारूप में विसंगतियों पर कांग्रेस का विरोध, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मंदसौर के मास्टर प्लान 2041 के प्रारूप का प्रकाशन किया गया हैं।
मास्टर प्लान 2041 के प्रारूप में अनेक विसंगतियां उभरी है।
इससे नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
इन विसंगतियों के विरोध स्वरूप एवं मंदसौर निवेश क्षेत्र का समग्र विकास करने की मांग को लेकर आज दिनांक 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर को सुशासन भवन पर ज्ञापन दिया जाएगा।
श्री गुर्जर ने नगर के गणमान्य नागरिकों एवं कांग्रेसजनों, से उपस्थित रहने की अपील की है ।

===============

वर्ल्ड चैंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता इंडोनेशिया के लिए साहिल बोरीवाल का हुआ चयन

कलेक्टर महोदय एवं जिला खेल अधिकारी ने दी बधाई

मंदसौर । मध्यप्रदेश  वोविनाम एसोसिएशन के वर्किंग सेक्रेटरी गगन कुरील ने बताया कि 1 से 9 नवंबर तक होने वाली आठवीं वर्ल्ड चौंपियनशिप वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन जिला वोविनाम एसोसिएशन मंदसौर के खिलाड़ी साहिल बोरीबाल जो इनकम टैक्स डिपार्मेंट गुवाहाटी असम में पदस्थ है उनका चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप इंडोनेशिया के लिए हुआ है।
श्री बोरीवाल के चयनित होने पर मंदसौर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा, इंडिया वोविनाम फेडरेशन के अध्यक्ष  प्रवीण गर्ग, मध्यप्रदेश वोविनाम एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब चौहान, सचिव नवीन गौड़, अनिल कियावत, विकास भंडारी, लोकेंद्र कुमार डाबी, के सी सोलंकी, जिला वोविनाम एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष विजय कोठारी, मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी, मुकेश भटेवरा, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, असलम खान, सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी,  एडवोकेट दीनदयाल भावसार,कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन, हितेश सालवी,धर्मेंद्र सिंह रानेरा, यशवंत सिंह राठौर , घनश्याम पुरोहित ने साहिल बोरीवाल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
=============
वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन के साथ ही समाज के युवाओं में अनुशासन आज कि आवश्यता है -युवा अध्यक्ष श्री चौहान

श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा श्रीमती रामकुॅवर बाई भाटी को प्रतिकृति चिन्ह भेंट कर श्रृद्धांजली अर्पित की
मंदसौर। सेन समाज के युवाओं को वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन के साथ ही समाज मे प्रचलित अनुशासन का पालन करते हुए अपना हुनर दिखाना है उक्त बात सेन समाज के युवा अध्यक्ष श्री चौहान ने गरोठ के शोकाकुल भाटी परविर मे आयोति पगड़ी कार्यक्रम मे व्यक्त किये। श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा गरोठ के ग्राम देथली बुजुर्ग में श्रीमती राम कुवंर बाई भाटी के पगड़ी कार्यक्रम में प्रतिकृति चिन्ह भेंट कर श्रृद्धांजली अर्पित कर परिवार को शोक संवेदना सदेश तस्वीर देकर शोक व्यक्त किया। संस्था के युवा अध्याक्ष संजय चौहान द्वारा बताया कि श्रीमती भाटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे सहयोग प्रदान अपने पुरे परिवार सहित समाज के अन्य युवाओं को शिक्षित कर रोजगार की राह दिखाई। श्री चौहान ने कहा कि वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन के साथ ही समाज के युवाओं में अनुशासन आज कि आवश्यकता है। समाज के युवाओं को समाज सेवा में आगे आकर समाज में अपना परिचय देते हूए समाज विकास के कार्य करना चाहीएं। संस्था के अध्यक्ष बलराम राठौर द्वारा बताया कि युवाओं में बताया कि समाज के युवा संजय चौहान का तीन वर्षीय कार्यकाल स्नेह एवं समनव्य स्थापित करने में अग्रणी रहा है। संजय चौहान जैसे युवा समाज में एक नई उर्जा के साथ ही सेन समाज केश श्ल्पियों साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहते है। शासन द्वारा केश शिल्पीयों के लिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी के साथ समय समय पर योजना का लाभ दिलाने का कार्य करते है।  इस अवसर पर समाज के भारतीय युवा सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय भाटीया, वरिष्ठ पुर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिसौदिया, पुर्व जिला अध्यक्ष मोतीलाल चौहान, पुर्व युवा अध्यक्ष गोविन्द परमार, बालचन्द्र देव़ड़ा, राजेन्द्र देवड़ा फुलचन्द्र देवड़ा आदी समाज जन मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}