चौराहा वाले बालाजी मंदिर सुवासरा में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई गई

चौराहा वाले बालाजी मंदिर सुवासरा में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई गई
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर में मंदसौर रोड पर स्थित चौराहा वाले बालाजी मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई गई। जिसमें कलचुरी कलाल समाज के संरक्षक आदर्श जायसवाल और पूर्व सैनिक विष्णु नारायण चौधरी ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाने का निश्चय किया और सर्वप्रथम सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया तत्पश्चात सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती रखी गई उसके बाद समाज के सभी युवाओं को एकजुट रहने की और भविष्य में समाज में विकास कैसे किया जाए।
आदर्श जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हर युवा को समाज के कार्य के लिए आगे आना पड़ेगा घर बैठने से समाज का विकास नहीं होगा इसके लिए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन ने अपने गुरु दत्तात्रेय को प्रसन्न करने के लिए उन्होंने घोर तपस्या की उसे तपस्या से गुरु दत्तात्रेय प्रसन्न हुए और सहस्त्रबाहु अर्जुन को उन्होंने मुंह मांगा वचन दिया उन्होंने शक्तिशाली होने का शक्ति मांगी संसार में सबसे बलशाली होंने पूरा किया शक्ति का उन्हें इतना घमंड आ गया कि वह रावण से भी युद्ध के लिए ललकार दिया और रावण को भी युद्ध में परास्त कर दिया रावण को युद्ध में परस्त होने के बाद रावण ने सहस्त्रबाहु अर्जुन से संधि कर ली और सहस्त्रबाहु अर्जुन अपनी ताकत का घमंड में आकर सभी साधु महात्माओं की हत्या करने लगा जिससे देवताओं ने परशुराम से कहा की सहस्त्रबाहु अर्जुन का वध करो परशुराम ने उनके शस्त्र से सहस्त्रबाहु अर्जुन का वध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण किया गया।



