समस्यामंदसौरमंदसौर जिला

बड़े-बड़े गढ्ढों से राहगीर परेशान, गंभीर दुर्घटना का है अंदेशा

एलआईसी मार्ग की दयनीय स्थित, दो वर्षों से यह रोड़ है उपेक्षित

अभिकर्ताओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने नपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

मन्दसौर। स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम मार्ग वहां से गुजरने वाले आमजन के साथ-साथ दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिये भी खतरा उत्पन्न कर रहा है। इस रोड़ की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि राहगीर आये दिन गिर रहे है तथा कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। जिम्मेदारों को कई बार सूचना देने के बाद भी उनकी उदासीनता उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। यह समस्या विगत दो वर्षों से बनी हुई है बारिश होने पर तो इस रोड़ की स्थिति बड़ी कष्टप्रद हो जाती है।
जिला अभिकर्ता संगठन (लिओफी) के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र जोशी ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम जो देश की प्रतिष्ठित संस्था है तथा देश का आर्थिक दृष्टि से अग्रणी निगम है। लेकिन उस संस्था की शाखा तक पहुंचने का रोड़ आंसू बहा रहा है। इस शाखा में 770 अभिकर्ता आते जाते है साथ ही शाखा के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राहकों भी आवाजाही होती है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले बड़े एवं भारी वाहनों का भी यहां से निकलना होता है। लेकिन इस महत्वपूर्ण मार्ग की अनदेखी सोचनीय विषय है। दो वर्षों से नगरपालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को इस रोड़ की दुर्दशा से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं देने से अभिकर्ताओं एवं राहगिरों में रोष व्याप्त है।
गुरूवार को अभिकर्ताओं एवं क्षेत्र के नागरिकों ने नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया तथा कहा कि अगर एक सप्ताह में रोड़ की दशा नहीं सुधारी गई तो रोड़ पर बैठकर चक्काजाम व प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगरपालिका की होगी।
प्रदर्शन करने वालों में लिओफी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र जोशी, राजेन्द्र जैन, अंकित जैन, चेनसिंह गौड़, मनोज जैन, अजय चौहान, शफीक शेख, जफर भाई मिस्त्री, अर्जुन रत्नावत, सम्राट अहिरवार, महावीर, आदिल खान सहित अनेक अभिकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}