नीमच

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए श्री 1008 रामदयाल जी महाराज

नीमच – राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए राम-राम बोलने से धन की प्राप्ति होती है धर्म के प्रति हम सबको जागृत होना अति आवश्यक है उक्त उद्गार श्री 1008 रामदयाल जी महाराज साहब ने पोरवाल समाज के दीपावली मिलन एवं अन्नकूट में उत्सव के कार्यक्रम में अग्रोहा भवन नीमच मे उपस्थित समाज जनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्तमान में धर्म से युवा दर भटक रहा है जिस धर्म के प्रति जागृत करना हमारा दायित्व जो भोजन करता है उसे भजन करना भी बहुत आवश्यक है भजन से ही शक्ति मिलती है झूठा डालना पाप है थाली में उतना ही लेना जितना हमें खाना है ।पोरवाल समाज समिति नीमच एवं समाज जनों ने ढोल धमाके आतिशबाजी कर पुष्प वर्षा कर महाराज श्री की अगवानी की इस अवसर पर पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा महाराज श्री का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया विधायक दिलीप सिंह परिहार अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंशीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी सचीव प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर कोषाध्यक्ष कालूराम वैद पूर्व अध्यक्ष धनश्याम पोरवाल सन्तोष उदिया गोरव पोरवाल ने किया पोरवाल समाज द्वारा छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया गया आरती कर सभी ने महाराज श्री के दर्शन लाभ लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}