महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा के तत्वावधान में “विकसित भारत विजन 2047” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न

महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा के तत्वावधान में “विकसित भारत विजन 2047” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न
पंकज बैरागी
सुवासरा। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा के तत्वावधान में “विकसित भारत विजन 2047” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 27/10/2025 सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में देशभर के शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक प्रो. सुरेश देवड़ा के उद्बोधन से हुआ उन्होंने वेबिनार की रुपरेखा प्रस्तुत की और अथितियों का परिचय कराया । अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार ने की उन्होंने कहा कि अमृतकाल में भारत के विकास का आधार शिक्षा, नवाचार और युवा शक्ति हैं। संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश गहलोत, प्राचार्य, कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय महाविद्यालय, शामगढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का मार्ग शिक्षा, अनुसंधान और आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है। इस वेबिनार के आयोजन हेतु उन्होंने महाविद्यालय को शुभकामनाएँ दी । मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार, कुलपति, अभ्युदय विश्वविद्यालय, खंडवा ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं बल्कि सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त होना चाहिए।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दुर्गेश कुमार शुक्ल (उ.प्र.), डॉ. प्रवीन कुमार झा (नई दिल्ली) एवं डॉ. कुनाल कृष्ण (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने वेबिनार में सहभागिता एवं शोधपत्र प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के संचालन एवं आयोजन में श्री भगवान सिंह बघेल, सुश्री अंजली व्यास, डॉ. शम्भुसिंह सिसोदिया, डॉ. प्रकाश एस्के, डॉ. रोहन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।तकनीकी सहयोग श्री नीरज चौहान द्वारा प्रदान किया गया। विशेष सहयोग श्री शंकरलाल परिहार, श्री राजेश कल्याणे एवं श्री अरविंद जोशी का रहा।अंत में सह–संयोजक श्री भूपेन्द्र रठा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।



