वैष्णव बैरागी समाज का दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

वैष्णव बैरागी समाज का दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
8 जनवरी को परिचय सम्मेलन एवं 9 जनवरी को रामानंदाचार्य जयंती मनाई जाएगी
मन्दसौर। दशपुर वैष्णव बैरागी धार्मिक सांस्कृतिक सेवा समिति मंदसौर द्वारा समिति अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश दिवाकर, उपाध्यक्ष श्री अशोक बैरागी, बंशीदास बैरागी व अशोक रामावत, उंकारदास बैरागी, मधुसूदन नीमे, महावीरदास बैरागी की आतिथ्य में अन्नकूट महोत्सव व दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
आयोजन से पूर्व समाज की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मंदसौर में समाज की धर्मशाला का निर्माण हो व आने वाली दिनांक 8 जनवरी 2026 को समाज का परिचय सम्मेलन व वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा तथा 9 जनवरी 2026 को रामानंदाचार्य जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश बैरागी ने किया व मीटीग मे उद्बोधन व विचार समिति सचिव विनोद वकील सा., आर डी बैरागी गुराडिया देदा, अजय बैरागी मंदसौर, सहसचिव कैलाश बैरागी, जीवन बैरागी, जितेन्द्र बैरागी, बद्रीदास बैरागी साकतली ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम के पश्चात सभी से महाआरती कर भोजन प्रसादी ली। अंत में रणजीत बैरागी ने प्रकट किया।



