
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
धामनोद में फूड पॉइजनिंग से उल्टी दस्त की शिकायत पर की गई कार्यवाही
रतलाम। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम धामनोद में दशरथ पाटीदार के घर गोद भराई कार्यक्रम में मेहमानों के लिए बनाए गए नाश्ता और भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग से उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवं तहसीलदार श्री संदीप इवने द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई । मावा भट्टी का निरीक्षण करने पर मावा भट्टी का खाद्य रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया।भट्टी पर पाए गये खराब मावे को नष्ट करवाया गया एवं आगामी आदेश तक के लिए पूरणदास बैरागी की मावा भट्टी को सिलबंद कर दिया गया। कार्यक्रम मे बने खाद्य पदार्थों के लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।



