मंदसौर जिलासीतामऊ
साइबर सेल एवं पुलिस स्मृति दिवस पर पैरामाउंट एकेडमी में कार्यशाला संपन्न

साइबर सेल एवं पुलिस स्मृति दिवस पर पैरामाउंट एकेडमी में कार्यशाला संपन्न
सीतामऊ। सीतामऊ थाना पुलिस के सानिध्य में सायबर सेल एवं पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पैरामाउंट एकेडमी में कार्यशाला आयोजित की गई कार्यक्रम भूमिका एस आई भीमसिंह राठौर ने रखी जिसमें सायबर सेल से होने वाली ठगी से कैसे बचा जा सके इस बारे में जानकारी प्रदान की थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय ने सायबर से किस तरह युवा ठगी का शिकार हो रहा है और इस से बचने व जनजागरुकता फैला कर अपने आसपास के लोगों ओर परिवार को कैसे बचाया जा सकता है साथ ही पुलिस स्मृति दिवस के बारे में जानकारी दी जिस तरह देश की सीमा पर हमारे जवान शहीद होते हैं उसी प्रकार देश अंदर पुलिस जवान अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान देते उनकी याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता हैं कार्यशाला के समापन अवसर पर पैरामाउंट एकेडमी के हेड गर्ल कु अमोलिका घाटिया ने थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय का सम्मान किया।हेड बॉय मनोज राठौर ने एस आई भीमसिंह राठौर का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक संजय चौहान ने किया आभार पीयूष हरगोड़ ने माना।



