मंदसौरमंदसौर जिला
कार्तिक पूर्णिमा के पहले विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना योद्धाओ द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान

शिवना शुद्धिकरण अभियान के 68 वें दिन 3 ट्राली गाजर घांस व कचरा निकाला गया
मन्दसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान के 68वें दिन कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व शिवना तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया । निरंतर चल रहे इस सफाई अभियान में श्रमदानियों ने छोटी पुलिया से लेकर कोर्ट रोड नदी किनारे श्रमदान किया गया । श्रमदान सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुआ,जिसमें नगर के समाजसेवी, युवाओं, महिलाओं तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । नदी तट से प्लास्टिक, पॉलिथिन और अन्य कचरा हटाकर नदी तट को स्वच्छ बनाया गया । वर्षा ऋतु के बाद नदी में आई गाद और गंदगी को भी श्रमदानियों ने मिलकर 3 ट्रॉलीबाहर निकाला ।
अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवनधारा है, इसे स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है । श्री जेन ने श्रमदान कर रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जब तक शिवना पूरी तरह स्वच्छ नहीं होती,यह अभियान निरंतर जारी रहेगा । में आम नागरिकों से अपील करता हूं कि प्लास्टिक की थैलियां व कचरा शिवना नदी में न डालें । श्री जेन ने मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7 :30 से 9 :30 बजे के बीच 2 घंटे श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 68वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी, विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू ,अभिषेक तिवारी ,गर्विश रामनानी,विनय खेतरा,अभिषेक मंदसौरवाला,घनश्याम भावसार,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर ,महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,रफत पयामी,सोनाली जैन,अनीता भदोरिया,राखी सत्रावला,अनीता कोरी,मधु कड़ावत,सुनीता बंडी,नेहा जैन,प्रमिला पंवार,कौशल्या त्रिवेदी,कांग्रेसजन मे सर्वश्री
,तरूण खिंची,राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,दिलीप देवड़ा,संजय नाहर,मनोहर नाहटा,शैलेन्द्र गोस्वामी,अजय सोनी,महेश गुप्ता,सादिक गौरी,विजयसिंह सिसोदिया, विश्वास दुबे,मनोज जैन,रमेश ब्रिजवानी,कमलेश जैन,राजेश फरक्या,अकरम खान,अशोक राव,घनश्याम लोहार, रमेश कुमावत,नितनेश बसेर,राकेश सेन, दुर्गेश चंदेल,इरशाद खान,शैलेश माली,गगन माली,ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा,राजा भाई,इरशाद खान,वनीश मंदसौरवाला,भविष्यगिरी गोस्वामी,प्रिंस सत्रावाला
आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।



