
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
आँखो में आंसूओं की धार, किसानों को राहत का इंतजार, खेतों में सरकार
रतलाम। हर तरफ हुई भारी बरसात ने रतलाम जिले को भी प्रभावित किया है। पहले खेतों में खड़ी फसल पीला मौजक का शिकार हुई तो दूसरी मार भारी बरसात की रही। आज जिले के खेतों में फसले बर्बाद हो चुकी है। रतलाम के सैलाना में भारी बरसात के दौरान तो खेत के खेत साफ हो चुके है। हर किसान की आँख में बरसात से हुई बर्बादी के कारण आंसू है, उन्हे राहत और उचित मुआवजे का इंतजार है और इसी बर्बादी के बीच प्रदेश सरकार खेत खेत नाप कर किसानों को ढांढस बंधा रही है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रतलाम आकर सैलाना और पिपलौदा क्षेत्र के खेतों का हाल जानने पहुचे थे। उन्होने किसानों को राहत देने की बाद कही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहाँ भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। किसान भाई चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गाँव में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान मनोहर लाल मालवीय और राधेश्याम पाटीदार के खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस संकट से किसानों को उबारेगी।
खेतों में फसल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान चौपाल में किसान भाइयों से संवाद भी किया। उन्होने कहां कि किसान भाई जरा भी चिंता न करें, सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां भी नुकसान हुआ है हर खेत का पारदर्शिता के साथ पूरा सर्वे होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला कलेक्टर को खराब हुई फसलों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए। किसानों की मांग पर ग्राम रियावन से ग्राम कालूखेड़ा की सडक़ बनाने की घोषणा भी की। भ्रमण के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।



