
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
मनसा महादेव व्रत छठ पूजा को लेकर जड़वासा पंचमुखी बालाजी मंदिर पर महा आरती की गई
ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जडवासा में मनसा महादेव व्रत शुक्ल पक्ष चतुर्थी शनिवार को छठ महापर्व शुरू हो गया है इसको लेकर पंचमुखी बालाजी मंदिर पर विराजमान त्रिलोचन महादेव मंदिर पर सुबह 4:00 बजे से ही मनसा महादेव व्रत करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही इसके उपलक्ष्य में जड़वासा के भक्त गण। ने बाबा महाकाल का श्रृंगार रूप करके पूजा अर्चना की गई मनसा महादेव व्रत रखने वाले की ओर से श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर श्री त्रिलोचन महादेव भगवान की महा आरती की गई इसके पश्चात प्रसाद वितरण की गई जड़वासा पंचमुखी बालाजी मंदिर के पुजारी जगदीश दास बैरागी ने बताया के मनसा व्रत करने वाले शनिवार को छठ चतुर्थी तिथि को सुपारी और कच्चे सूत्र से महादेव बनाकर पूजा करते हैं वही चार माह तक सावन माह से कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी तक हर सोमवार को व्रत रखते हैं व्रत के दौरान मनोकामना पूर्ण होने के लिए भगवान शिव की पूजा कथा श्रवण और भजन कीर्तन करते हैं वहीं शनिवार को छठ पर्व को लेकर भगवान शिव को आते और गुड़ के लड्डू बनाकर प्रसाद चढ़ाया जाता है सुबह से ही शिव मंदिरों पर महिलाओं सहित जोड़ो द्वारा पूजन किया गया।


