मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा — 24 वर्षीय प्रवीण पंवार की मौत, नशे में धुत कार सवारों ने मचाई तबाही, लूट की भी घटना
मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा — 24 वर्षीय प्रवीण पंवार की मौत, नशे में धुत कार सवारों ने मचाई तबाही, लूट की भी घटना
मंदसौर (नई आबादी थाना क्षेत्र) — रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक प्रवीण पंवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब प्रवीण अपने साथी गुरमीत राठौर (निवासी विजय नगर, इंदौर) के साथ इंदौर के निरंजनपुर से संवरिया सेठ दर्शन के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पांच कार सवार युवक, जिन्होंने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर क्रास कर प्रवीण की बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मामला और भी संगीन हो गया जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवारों में से दो युवकों ने मौके पर ही लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने ₹13,900 नकद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।*
घटना की सूचना मिलने पर नई आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मृतक प्रवीण पंवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी निरंजनपुर, इंदौर, अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनके परिवार में पिता प्रह्लाद पंवार (जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं), माता व भाभी (गृहिणी), और बड़ा भाई राकेश राठौर (मोटर बाइंडिंग एवं इलेक्ट्रिक कार्य करते हैं, किंतु मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं) शामिल हैं।
प्रवीण के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहल्ले और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। परिजन ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।



