मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 अक्टूबर 2025 रविवार

////////////////////////////////////////////////

भारतीय डाक विभाग की अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 दिसम्‍बर तक

मंदसौर 25 अक्टूबर 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2025-26 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसम्‍बर 2025 तक किया जा रहा है | इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “मेरे आदर्श का पत्र: Letter to my Role Model“ निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है।

हस्त लिखित पत्र हिंदी / अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 सितम्‍बर 2025 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश : रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/-से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्‍बर 2025 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर ,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।

================

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 25 अक्टूबर 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

=================

विद्युत कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए आवेदन करने की करने की अंतिम तिथी 16 नवंबर

मंदसौर 25 अक्टूबर 25/ ऊर्जा विभाग सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला मंदसौर के विद्युत संबंधी कारोबार से जुङे समस्त नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मंडल (विद्युत), भोपाल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति विद्युत कार्यों के पर्यवेक्षण के लिये सक्षमता (Competency) हेतु पर्यवेक्षक परीक्षा-जनवरी 2026 आयोजित की जा रही है।

परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 तक है। जिसकी पात्रता संबंधित जानकारी/ऑनलाइन परीक्षा फार्म लिंक

https://esd.mponline.gov.in/Portal/Services/MPED/MPEDHome.aspx पर उपलब्ध हैं। जिसका प्रदेश स्तरीय परीक्षा केन्द्र भोपाल है। CEA विद्युत सुरक्षा रेगुलेशन में प्रावधान अनुसार विद्युत कार्यों का पर्यवेक्षण सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति ही सकता है। अधिक जानकारी के लिए लिंक

https://esd.mponline.gov.in/Portal/Services/MPED/MPEDHome.aspx या

सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक, विद्युत निरीक्षकालय, ऊर्जा विभाग पर संपर्क कर सकते है।

===============

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 25 अक्टूबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

=============

पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए वाट्सएप चेटबोट सुविधा प्रारंभ की

मंदसौर 25 अक्टूबर 2025/ पश्चिम क्षेत्र विद्युदत वितरण कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी टीम द्वारा उपभोक्ता सुविधा के लिये वाट्सएप चैटबोट व्यवस्था प्रारंभ की है। प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह के समक्ष इस नई व अत्याधुनिक व्यवस्था का प्रस्तुतिकरण व अनौपचारिक शुभारंभ हुआ। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से वाट्सएप से 7312426395 पर Hi लिखना होगा। इसके बाद हिंदी अंग्रेजी भाषा के विकल्प का चयन कर प्रीपेड बिल, पोस्टपेड बिल, पास बुक, बिलों के पीडीएफ, सोलर संबंधी जानकारी, दैनिक खपत, संक्षिप्त विवरण, दैनिक बिजली खर्च की जानकारी, मासिक खपत, जमा राशि की जानकारी, बकाया राशि की जानकारी, प्रीपेड कनेक्शन होने पर वालेट में उपलब्ध बैलेंस इत्यादि विवरण एक दो सेकंड में ही प्राप्त हो जाएगा।

व्हाट्सअप पर विद्युत संबंधी जानकारी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकेगी। सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पाटौदी ने बताया कि वर्तमान में शासकीय कनेक्शनों को प्रीपेड किया गया है। प्रीपेड कनेक्शनों के लिए चेटबोट सुविधाएं प्रारंभ करने वाली पश्चिम क्षेत्र कंपनी राज्य की पहली कंपनी है। यह सुविधा पूरी तरह आत्मनिर्भर भारत की अवधारण के साथ पश्चिम क्षेत्र के कार्मिकों द्वारा ही तैयार की गई है। वाट्सएप चैटबोट सुविधा का लाभ पश्चिम क्षेत्र के पचास लाख से ज्यादा उपभोक्ता ले सकेंगे।

==================

डिजिटल हुई महाविद्यालयों की लाइब्रेरी, विद्यार्थियों को मिल रही ऑनलाइन किताबें पढ़ने की नि:शुल्क सुविधा

प्रदेश के 544 शासकीय शिक्षण संस्थानों (विश्वविद्यालय/महाविद्यालय) के विद्यार्थियों को मिल रही है ई-लाइब्रेरी की सुविधा

उच्च शिक्षा विभाग ने कराया ई-ग्रंथालय लाइब्रेरी का निर्माण

25 अक्टूबर 2025/ उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी नवाचार और डिजिटल क्रांति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के 544 शासकीय महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरियों का डिजिटलीकरण कर उन्हें ई-ग्रंथालय बनाया गया है। अब विद्यार्थी ई-लाइब्रेरी के माध्यम से ऑनलाइन किताबें नि:शुल्क पढ़ सकते हैं। प्रत्येक महाविद्यालय की लाइब्रेरी को राज्य स्तरीय डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान रूप से अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो रही है।

विश्वविद्यालय कलस्टर वार तैयार हुआ ई-ग्रंथालय

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय को विश्वविद्यालय कलस्टर वार तैयार कराया गया है। इसके लिए सबसे पहले प्रत्येक विश्वविद्यालय का क्लस्टर तैयार किया गया, फिर उसके अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को एकीकृत कर ई-ग्रंथालय का स्वरूप दिया गया। विद्यार्थी अब अपने विश्वविद्यालय के ई-ग्रंथालय पोर्टल पर जाकर आसानी से विषयवार पुस्तकों की पढ़ाई कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी ई-ग्रंथालय की सुविधा

विद्यार्थियों को ई-ग्रंथालय के माध्यम से ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थी के ईमेल पर ऑटो-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी लॉगिन कर ई-बुक्स का लाभ ले सकेंगे।

32 लाख से अधिक पुस्तकें ई-ग्रंथालय में हैं उपलब्ध

प्रदेश के 544 शासकीय शिक्षण संस्थानों (विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों) में ई-ग्रंथालय से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। करीब 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ई-ग्रंथालय पर रजिस्ट्रेशन है। इसमें लगभग 32 लाख से अधिक पुस्तकें ई-ग्रंथालय पर उपलब्ध है।

डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

ई-लाइब्रेरी व्यवस्था से अब प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को कभी भी, कहीं से भी पढ़ाई करने की सुविधा मिल रही है। यह कदम मध्यप्रदेश को डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट लर्निंग की दिशा में एक नया आयाम दे रहा है।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग श्री अनुपम राजन और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री प्रबल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से अपील है कि सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठाएं।

=============

भावांतर योजना में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी : कृषि मंत्री श्री कंषाना

मंदसौर 25 अक्टूबर 25/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना भारत सरकार की प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान अंतर्गत प्राईस डिफिसिट स्कीम के तहत संचालित की जा रही है। प्रदेश के किसानों की खरीफ 2025 में उत्पादित सोयाबीन उपज मंडियों में नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से विक्रय होने पर विक्रय दर/मॉडल प्राईस से प्राप्त राशि एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन द्वारा की जाना है।

इस योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य तथा मॉडल प्राईस की भावांतर की राशि का भुगतान भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। मंडी समिति में किसानों द्वारा अपनी सोयाबीन उपज नीलामी किये जाने के उपरांत व्यापारी द्वारा राशि का भुगतान उसी दिन किसान को किया जायेगा। किसानों को शासन द्वारा देय भावांतर राशि का भुगतान समय-सीमा में करने के लिए मंडी बोर्ड द्वारा अस्थाई रूप से ऋण की व्यवस्था की जायेगी, जिसकी प्रतिपूर्ति भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि में की जायेगी। इस योजना के तहत मंडी बोर्ड पर किसी तरह का अतिरिक्त व्यय-भार नहीं आयेगा।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कंषाना ने कहा है कि भावांतर योजना के संबंध में शासन द्वारा लिए गए निर्णय सर्वमान्य और किसान हित में है।

==============

मौसम परिवर्तन में बरतें सावधानी, स्वास्थ्य विभाग ने की नागरिकों से अपील

मंदसौर 25 अक्टूबर 2025/ मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वर्तमान में सुबह-शाम ठंडी हवा और दिन में हल्की गर्मी के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस समय वायरल संक्रमण, अस्थमा और श्वसन संबंधी रोग अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए सभी नागरिक अपनी दिनचर्या में सावधानी रखें और आवश्यक बचाव उपाय अपनाएँ।

स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि नागरिक मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, विशेष रूप से सुबह और शाम के समय ठंड से बचें। खांसी या छींक आने पर रूमाल या टिश्यू का उपयोग करें तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाएँ और घरों में स्वच्छता एवं वेंटिलेशन का ध्यान रखें। हल्का गुनगुना पानी पिएँ, तुलसी, अदरक और हल्दी जैसे घरेलू उपायों का सेवन करें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें। बच्चे, बुजुर्ग और हृदय, मधुमेह या श्वसन संबंधी रोगी विशेष सावधानी बरतें। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि थोड़ी-सी सतर्कता और जागरूकता से मौसमी बीमारियों से आसानी से बचाव संभव है।

=============

सुनील बंसल ने एक और अज्ञात दिवंगत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार

मन्दसौर। जिला चिकित्सालय मंदसौर से शनिवार की सुबह 10 बजे वहां के चौकी प्रभारी श्री नासिर भाई  का सेवा बैंक के अध्यक्ष सुनील बंसल को फोन आया कि एक व्यक्ति जिसको शामगढ़ पुलिस ने 7-8 दिन पहले बीमार अवस्था में यहां पर भर्ती कराया था जो भिक्षावर्ती कर अपना जीवन यापन करता था उसकी मृत्यु कल हो चुकी थी उसका अंतिम संस्कार करना है। हमने हमारे प्रयास किया उसका किसी भी परिचित परिवार का पता नहीं लगा मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष है ना उसकी जाति का पता है ना धर्म का पता है न हीं उसका नाम का पता लगा।
जैसे ही फोन आया समाजसेवी सुनील बंसल अंतिम क्रिया का सब सामान तैयार कर मोक्ष के माध्यम से पोस्टमार्टम रूम से उसकी शवयात्रा को लेकर गांधी चौराहा, कैलाश मार्ग होते हुए शिवना स्थित मुक्तिधाम पर ले जाकर उसका सनातनी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार उसको मुखाग्नि  सुनील बंसल ने दी एवं प्रभु से प्रार्थना की कि मृत  आत्मा को  अपने श्री चरणों में स्थान दे।
श्री बंसल ने सभी आग्रह किया है कि अगर आपको इस प्रकार का कोई वाक्या दिखे तो निश्चित रूप से मुझे सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्तियों का हम बड़े ही सनातनी धर्म के साथ उसका अंतिम संस्कार करें । अंतिम संस्कार के बाद उसके अस्थि कलश को मां गंगा जी में हरिद्वार में तर्पण करके उसकी मोक्ष की प्राप्ति हो।
=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}