सभासद रामानंद दाढ़ीवाले ने छठ घाट का लिया जायजा

सभासद रामानंद दाढ़ीवाले ने छठ घाट का लिया जायजा
गोरखपुर पीपीगंज छठ महापर्व की धूम में नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पीपीगंज नगर पंचायत के सक्रिय सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ीवाले ने आज वार्ड नंबर 17 अटल नगर स्थित छठ घाट का औचक निरीक्षण किया। हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 से प्रतिनिधित्व करने वाले सभासद ने घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां साफ-सफाई और लाइटिंग व्यवस्था में कुछ कमियां नजर आईं।निरीक्षण के दौरान सभासद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अंजनेय मिश्रा को दूरभाष पर सूचित किया। साथ ही, उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और सभी कमियों को दूर करने के लिए त्वरित निर्देश दिए। ईओ अंजनेय मिश्रा ने भी सभासद के सुझावों पर सहमति जताते हुए कर्मचारियों को साफ-सफाई, लाइट व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुधारों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के आदेश जारी किए। इस अवसर पर सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ीवाले ने सभी माताओं-बहनों और समस्त नगरवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि छठ जैसे पावन पर्व पर सभी की सुरक्षा और सुख-समृद्धि सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। नगर पंचायत की ओर से घाटों पर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि भक्तजन बिना किसी चिंता के व्रत-पूजा संपन्न कर सकें।नगरवासी सभासद की इस सक्रियता की सराहना कर रहे हैं, जो छठ महोत्सव को और भी भव्य बनाने में योगदान देगी।



