अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार को राज्य स्तर पर मिला पुरस्कार

अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार को राज्य स्तर पर मिला पुरस्कार
नीमच शहर के विद्यार्थी अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार को राज्य स्तर पर पुरस्कार मिला इस उपलब्धि से नीमच जिले का गौरव बढ़ा है
जिला संयोजक दीपक अहीर ने बताया कि अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार ने अपनी मेघा और संस्कारों का परिचय दिया भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति गहरी निष्ठा भी दिखाई अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार की सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनी है अभिषेक कारपेंटर एवं दिव्या पाटीदार का राज्य स्तर पर सम्मान होने से ग्रामीण शिक्षकों और परिजनों में खुशी का माहौल है रामचंद्र पाटीदार ने बताया कि जिले में हर साल 10 से 12000 विद्यार्थी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हिस्सा लेते हैं कमल ऐरन एवं जगदीश महावर ने बताया इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शिक्षा देना ही नहीं संस्कार चरित्र निर्माण और सर्वांगीण विकास की दिशा में भी प्रेरित करना है विद्यार्थियों को महापुरुषों की जीवनिय नैतिक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए विशेष सत साहित्य दिया जाता है इस साहित्य के अध्ययन से विद्यार्थी संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करते हैं जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं इसके बाद उनकी संस्कृति संबंधी समझ को परखने के लिए परीक्षा ली जाती है



