मंदसौरमध्यप्रदेश

तेलिया तालाब को अधिकारियों ने मिलीभगत करके न सिर्फ सीमांकन की फील्ड बुक बदल दी गई ,बल्कि नपती का नक्षा भी बदल दिया, सौंपा ज्ञापन

तेलिया तालाब को अधिकारियों ने मिलीभगत करके न सिर्फ सीमांकन की फील्ड बुक बदल दी गई ,बल्कि नपती का नक्षा भी बदल दिया सौंपा ज्ञापन 

मंदसौर । शहर के पेयजल रिचार्ज का एकमात्र स्त्रौत तेलिया तालाब को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी कोर्ट के निर्दश के बाद राजस्व विभाग और टीएनसी विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके न सिर्फ सीमांकन की फील्ड बुक बदल दी गई ,बल्कि नपती का नक्षा भी बदल दिया गया है । आज मंदसौर के प्रबुद्व नागरिकों ने एकआवेदन देकर जिला प्रशासन सेे तेलिया तालाब का नए सिरे से सीमांकन करने की मॉंग की है । नागरिकों ने बताया है कि माननीय राष्ट्रीय हरित विकास प्राधिकरण एनजीटी के द्वारा ओए क्रमांक ७०/२०२२ अभय अकोलकर विरुद्व मप्र शासन ने दिए गए आदेश दिनांक १९/०४/२०२४ के परिपालन में माननीय अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्दशों के अनुक्रम में जिला प्रशासन द्वारा गठित २८ सदस्यीय दल द्वारा तेलिया तालाब का सीमांकन करके एक फील्ड बुक बनाकर रिपोर्ट के साथ माननीय ट्रिब्यूनल ने नक्षा संलग्र्र किया था । सीमांकन हेतु २८ सदस्यीय दल द्वारा तालाब क्षैत्र में बगैर पड़ोसी कृषकों को सूचना दिए मौके पर जाकर सीमांकन का कार्य किया था जो दिनांक २७/०२/२०२४ से शुरू होकर दिनांक ०२/०३/२०२४ का पूर्ण हुआ था , जिसके बाद दल द्वारा रिपोर्ट तहसील कार्यालय मंदसौर को सौंपी थी । उक्त रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार मदसौर द्वारा एक रिपोर्ट कलेक्टर महोदय को सौंपी गई थी उस रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर महोदय ने अपनी रिपोर्ट के साथ तहसीलदार मंदसौर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को एनजीटी में प्रस्तुत भी कर दी गई थी। नागरिकों ने सीमांकन करने गए दल ने गलत नक्षे पर नपती करके गलत फील्ड बुक बनाकर दी है इस बात के प्रमाण जिला प्रशासन को सौंपे है । गलत नक्षे से नपती करने से तालाब की आकृति में फर्क आया है । एनजीटी के आदेश के बाद जिस नक्षे से तेलिया ताालाब की नपती की जाना थी उक्त नक्क्षे से नपती नहीं की जाकर गलत नक्क्षे से नपती की गई है, जो दण्डनीय अपराध है । इससे तालाब के क्षैत्रफल में भारी बदलाव आया है। हाल ही में मंदसौर विकास योजना २०४१ में टीएनसी विभाग ने तेलिया तालाब के जिस नक्क्षे को अपने मास्टर प्लान मेंं उकेरा है तथा मंदसौर जिला कलेक्टर द्वारा एनजीटी में पेश किए गए नक्क्षे व फील्ड बुक में बडा विरोधाभास सामने आया है ।माननीय एनजीटी न्यायालय में गुमराह करने वाली रिपोट एवं नक्क्षे कमेटी द्वारा प्रस्तुत किए गए है। इस मामले में उल्लेखनीय है कि तेलिया तालाब के वर्तमान मालिक नगर पालिका मंदसौर को जब तेलिया तालाब के पूर्व मालिक जल संसाधन विभाग मंदसौर डब्ल्यूआरडी ने पत्र क्रमांक १५९९ का ११-१२ मंदसौर दिनांक ०५/०५/२०११ के माध्यम से तालाब को हस्तान्तरित करते समय तेलिया तालाब के डूब क्षेत्र की जो सूची नगरपालिका मंदसौर को सौंपी थी उस सूची अनुसार सारे सर्वे नम्बरों के सीमांकन हेतु नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा चालान भरकर तहसीलदार मंदसौर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है ताकि सूची में आने वाले समस्त सर्वे नम्बरों की नपती फिर से की जाए जिससे की तेलिया तालाब का उचित सीमांकन हो सके एवं मंदसौर स्थित तेलिया तालाब का वास्तविक डूब क्षेत्र निजी भूमि कुल क्षेत्रफल ९४.६१०हेक्टीयर तथा शासकीय भूमि कुल सर्वे नम्बर १९ रकबा ३२.२७० हेक्टीयर अस्तित्व में आकर कायम रह सके एवं जल क्षेत्र सुरक्षित कर उसे संरक्षित करने का प्रयास किया जा सके। दुभाग्यपूर्ण रूप से उक्त आवेदन के सम्बन्ध में नपती आज दिनांक तक नहीं हुई है ।

नागरिको ने जिला प्रशासन से मांग की है कि माननीय एनजीटी न्यायालय में पेश कि गई गलत फील्ड बुक एवं गलत नक्क्षे जो २८ सदस्य दल ने पेश कर दी है उसमें सुधार करवाकर पुन: नए ढंग से तेलिया तालाब की नपती कर नक्क्षा ओर फील्ड बुक तैयार कराए जाऐ ।

जिला प्रशासन को आवेदन देने में  राधेश्याम कुमावत, अध्यक्ष कुमावत समाज कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत , मोहनलाल कुमावत , मुकेश काला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , मनोज भाचावत,डॉ डी.के. शर्मा ,डॉ. आलोक मेहता,विरेन्द्र जैन मयंक जैन, सी.ए.,राजेश संचेती ,कोमल बाफना,डॉ संतोष राठौर, लोकेन्द्र कुमावत, मांगीलाल कुमावत, गोवर्धन कुमावत, नरेन्द्र कुमावत,अशोक कुमावत, कन्हैयालाल दायमा कुमावत, प्रदीप गुप्ता , आशिष गुप्ता, महेश जैन, विशाल पालीवाल, प्रकाश सिसौदिया, कमलेश जैन, भटेवरा समाज, सुनिता गुजरिया, पार्षद , नंदलाल गुजरिया,विजय शर्मा, पोपट,(पूर्व पार्षद), पुनमचंद कुमावत, माणकलाल कुमावत, दशरथ कुमावत, ओम कुमावत,राजेन्द्र कुमावत, राजू भाई, उंकारलाल कुमावत, मुकेश कुमावत, दिनेश जाजपुरिया, कुमावत, पप्पुलाल कुमावत, अशोक कुमावत, कंवरलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में नगर के नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}