समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 अक्टूबर 2025 शनिवार

=/////////////////////////////////
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया साइकिलों का वितरण//
नीमच 24 अक्टूबर 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने म.प्र.शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत झाबुआ जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। यह वितरण कार्यक्रम बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बरबेट, सांदीपनि विद्यालय पेटलावद तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में आयोजित किया गया।
मंत्री सुश्री भूरिया ने इस अवसर पर कहा, कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अनेक विद्यार्थी प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर विद्यालय पहुँचते हैं, ऐसे में साइकिल वितरण से उनके लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सहज होगा। यह पहल विद्यार्थियों में नियमितता, आत्मनिर्भरता एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेगी।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर न केवल उनके जीवन में सुविधा जोड़ी जा रही है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर सरकार की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित हो रही है।
मंत्री सुश्री भूरिया ने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बरबेट में 107, सांदीपनि विद्यालय पेटलावद में 74 तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में 78 साइकिलों का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने साइकिल प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और मंत्री सुश्री भूरिया का आभार जताया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
=======================
होम डिलीवरी एवं प्रशासकीय शुल्क में वृद्धि की मांग*
एलपीजी वितरकों ने की, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत, किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन , मांगे नहीं माने जाने पर होगा उग्र आंदोलन
नीमच। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन जिला नीमच व मंदसौर द्वारा संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रों में अपनी मांगों की पूर्ति हेतु 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इष्टा भाचावत (नाकोड़ा गैस मंदसौर) प्रदेश सचिव एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संगठन मध्य प्रदेश एवं जुल्फिकार बारूद वाला (जुल्फी इंडेन, डीकेन) जिला अध्यक्ष नीमच–मंदसौर ने बताया कि भारत सरकार की तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल के एलपीजी वितरको नीमच व मंदसौर जिले में अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन प्रारंभ किया जिसकी शुरुआत बीते दिवस शुक्रवार से हुई । शुक्रवार को आंदोलन के प्रथम चरण में नीमच व मंदसौर जिले के सभी वितरको व उनके कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तथा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर के माध्यम से सचिव पेट्रोलियम मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इष्टा भाचावत (नाकोड़ा गैस मंदसौर) प्रदेश सचिव एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संगठन मध्य प्रदेश एवं जुल्फिकार बारूद वाला (जुल्फी इंडेन, डीकेन) ने बताया कि मांगे नहीं मांगे जाने पर आंदोलन का द्वितीय चरण 29 अक्टूबर 2025 को प्रारंभ होगा जिसमें उस दिन शाम 7 बजे सभी वितरक अपने जिला मुख्यालय पर मशाल/ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी रणनीति के तहत योजना बनाई जाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि सभी वितरको ने अपनी मांगों को लेकर क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा महंगाई के अनुपात में उनके द्वारा की जा रही होम डिलीवरी एवं प्रशासकीय शुल्क में लंबे समय से वृद्धि नहीं की गई है, जिससे वितरक अपनी बेहतर सेवा देने में कठिनाइयों का सामना कर रहा है। एसोसिएशन ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार करने का कष्ट करें अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं होगा।
इस अवसर पर नीमच जिले के एलपीजी वितरण उपस्थित रहे।
==========
कार्यालय अधीक्षक श्री सुभाष गवई की सेवानिवृत्ति 31 अक्टूबर को
नीमच 24 अक्टूबर 2025, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय नीमच में अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री सुभाष गवई, 36 वर्ष की सेवा पूरी कर 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे है। श्री गवई ने इंदौर से सामुदायिक संगठक से विभाग में अपनी शासकीय सेवाओं की शुरूआत कर 9 वर्षो तक इस पद पर इंदौर में कार्य किया। तदपश्चात गरियाबद (छ.ग.) में तीन वर्ष तक सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत रहे। उन्होने महिला एवं बाल विकास संचालनालय भोपाल में 3 वर्ष एवं कालापीपल में 12 वर्ष तक सेवाएं दी हैं। वे नीमच में 10 वर्ष तक पदस्थ रहे है और 31 अक्टूबर 2025 को अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। सफलतम सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने श्री गवई को शुभकामनाएं दी है।
=====================
सुरक्षा सैनिक भर्ती के लिए जनपदों व निकायों में शिविरों का आयोजन
नीमच 24 अक्टूबर 2025, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली जिला प्रशासन एवं म.प्र.डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिकों के पदों पर भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत जावद में, 28 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत मनासा में, 29 अक्टूबर 2025 को नगर परिषद सिंगोली में, 30 अक्टूबर 2025 को नगर परिषद रतनगढ़ में, 31 अक्टूबर 2025 को नगर परिषद रामपुरा एवं 3 नवम्बर 2025 को जनपद पंचायत नीमच में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। चयनित युवाओं को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान किया जावेगा।
इच्छुक उम्मीदवार, जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. से ऊपर, वजन 56 किलो से 90 किलो के बीच हो, वे उक्त स्थानों पर 10वीं की अंकसूची की फोटो कापी, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ शिविरों में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी वेबसाइट www-ssciindia-com पर देखी जा सकती है। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जनपद सीईओ नीमच, जावद, मनासा को उक्त पंजीयन शिविरों की तिथियों को पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है, जिससे कि अधिकाधिक युवा शिविरों का लाभ उठा सके।
==================
स्व-सहायता समूह से जुड़कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी चीताखेड़ा की श्रीमती रीना
बैंक सखी व आजीविका कार्यो ने बनाया आत्मनिर्भर
नीमच 24 अक्टूबर 2025, नीमच जिले के विकासखण्ड नीमच के गांव चीताखेडा में स्व-सहायता समूह से जूडी महिलाऐ सामाजिक एंव आर्थिक रुप से सशक्त हो रही है। नीमच से 25 किमी की दूरी पर स्थित है, ग्राम चीताखेड़ा, जहां पर सभी समाज के परिवार निवास करते है। ग्राम में पहले स्वयं सहायता समूह नहीं थे। 2019 में सबसे पहले महिलाओं को समूह में संगठित किया। श्रीमती रीना पति श्री नारायण प्रजापत 10वीं तक शिक्षित है। श्रीमती रीना प्रजापत ने अक्टूबर 2019 को सांई नाथ आजीविका स्वसहायता समूह का गठन किया एवं समूह अध्यक्ष की भूमिका निभा रही है, आजीविका मिशन के माध्यम से श्रीमती रीना प्रजापत ने आरएफ 10000 रूपये, सीआईएफ 25000 रूपये एवं बैक लिंकेज 95 हजार रूपये का ऋण प्राप्त किया है।
स्वयं का रोजगार किया स्थापित- समूह की श्रीमती रीना प्रजापत, प्राप्त ऋण राशि से गांव में राशन दुकान संचालन का कार्य कर रही है। इसके अलावा पशु पालन एवं कृषि गतिविधि भी वे कर रही है। इनसे उनकी व्यक्तिगत आय प्रतिदिन 700 रूपये, प्रतिमाह 21 हजार रूपये एवं प्रतिवर्ष 2.52 लाख रूपये हो गई है। इस समूह में उनकी देवरानी एवं सास भी जुड़ी हुई है, जो कृषि गतिविधि से लगभग रू 1.25 लाख रूपये प्रतिवर्ष कमा रहे है।
समूह से जुड़ने से रीना व परिवारजन पहले गृह कार्य एवं मजदूरी करते थे। उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। समूह से जुड़ने के बाद स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़कर वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। साथ ही सामाजिक छवि में सुधार हुआ है। अब वे लखपति दीदी बन गई है। समूह से जुड़ने के उन्होने बाद अपना पक्का मकान बनाया, कार एवं बाईक खरीदी, बच्चें अच्छे स्कूल में पढाई कर रहे है।
ग्राम में कुछ महिलाऐ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट तक पढी लिखी है, परन्तु वे कभी भी सामाजिक परम्पराओं के कारण घर से बाहर नहीं निकलती थी। श्रीमती रीना प्रजापत ने ग्राम में विभिन्न आजीविका गतिविधियॉं प्रांरभ कर, दूसरी महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है। जिससे उनके परिवारजनों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे है। श्रीमती रीना प्रजापत के स्व सहायता समूह के सदस्यों ने रिवाल्विंग फण्ड से प्राप्त 10 हजार रूपये की राशि एवं स्वयं की बचत का खेती, पशुपालन, अन्य आय अर्जन गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा हैं।
स्व-सहायता समूह से जुड़कर न केवल चीताखेड़ा की श्रीमती रीना प्रजापति, स्वयं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी है, गांव की दूसरी महिलाओं के लिए भी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन गई है।
==============
एलपीजी वितरकों ने की, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत, किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन , मांगे नहीं माने जाने पर होगा उग्र आंदोलन



