मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////

सुवासरा हाट में किसान गोवर्धन लाल सूर्यवंशी के साथ की ठगी, बीना पैसे दिए भैंस लेकर फरार हुआ व्यापारी

सुवासरा _ सीतामऊ क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के व्यक्ति के साथ सुवासरा हाट में हुई ठगी,, जावरा के किसी व्यापारी ने 72 हजार में भेंस खरीदी किसान को बोला की गोपालपुरा होकर हमारी गाड़ी पिकअप जाएगी,, आप गाड़ी में बैठो आपको पैसे वही दे देंगे,, गोपालपूरा आते ही किसान को गाड़ी से उतारकर ठगी करने वाले भाग निकले।

===============

सोयाबीन अच्छी क्वालिटी/FAQ क्वालिटी का बनाकर मंडी प्रागंण में विक्रय हेतु लावे

सुवासरा – सोयाबीन खरीफ-2025 भावांतर भुगतान योजना 24 अक्टूम्बर 2025 शुक्रवार को प्रारंभ होने पर पंजीकृत किसान भाई सुवासरा मंडी प्रांगण में प्रवेश होने पर आधार कार्ड की छायाप्रति, व सोयाबीन पंजीयन क्रमांक की छायाप्रति साथ में लाते हुऐ सोयाबीन भरे वाहन का नम्बर अनिवार्य बताकर मंडी प्रवेश गेट पर ई-मण्डी प्रवेश पर्ची प्राप्त करे । ई-मण्डी प्रवेश क्रमांक से नीलामी के बाद, तौल होने पर क्रेता व्यापारी द्वारा वास्तविक तौल वजन के अनुसार उपज के कुल मूल्य की राशि किसान के पंजीकृत बैंक खाते में भुगतान की जावेगी। पंजीकृत किसान द्वारा नगद भुगतान प्राप्त करने पर योजना का लाभ प्राप्त नही होगा। समस्त कृषक बंधु सूचित होवे |

कृषक बंधु से अपील की जाती है कि वे अपनी सोयाबीन अच्छी क्वालिटी/FAQ क्वालिटी का बनाकर मंडी प्रागंण में विक्रय हेतु लावे |उक्त जानकारी मंडी सचिव विजय कुमार जैन द्वारा दी गई ।

=========

भानपुरा में 20 से अधिक लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल

भानपुरा। क्षेत्रीय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में भानपुरा नगर में भाजपा परिवार का विस्तार हुआ। कांग्रेस छोड़कर नगर के 20 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कि।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मंगरोलिया, मंडल मंत्री अनिल राठौड़, तथा मंडल कार्यालय मंत्री आशीष कलावड़िया की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोगों का फूलमाला एवं पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से घोटू भाना, टोनी बंबोरिया, रवि, गोपाल भाना, शुभम, रूपेश बंबोरिया, दीपेश मरमट, अजय, जयंत घोंदला, मुकेश तमोली, शुभम सोनी, प्रवीण, यश कलावड़िया, नितेश मोदी, दीपक मोदी, जयेश भाना, अखिल, उमेश रुदावल, नीरज बमोरिया, पंकज बेरा, रवि भाना, पंकज कलावड़िया, अंकुश भाना, अभय बंबोरिया सहित कई लोग शामिल हुए। विधायक सिसोदिया ने भाजपा परिवार में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ही देश की सेवा और विकास के प्रति समर्पित पार्टी है। उन्होंने सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखा अभिषेक मांदलिया, जिला मंत्री रामसिंह चौहान, मंडल महामंत्री अनिल राठौड़ सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

================

==========

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर श्री राघव शक्तावत दे रहे 20 व्यक्तियों को रोजगार

शक्तावत फार्म हाउस से कर रहे मत्स्य स्पॉन और फ्राय का निर्माण

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ मंदसौर के रहने वाले श्री राघव राज सिंह शक्तावत ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर 25 लाख का लोन लिया। जिस पर इन्हें 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिली। जिस पर इन्होंने शक्तावत फार्म हाउस की स्थापना की और उसी के माध्यम से इन्होंने हेचरी के माध्यम से अंडों द्वारा स्पॉन और फ्राय निर्माण का काम शुरू किया। आज इनका काम इतना बढ़ चुका है कि ये 20 से 30 व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।

श्री शक्तावत ने बीएससी एग्रीकल्चर से किया और उसके पश्चात ये मत्स्य उत्पादन के काम में लग गए। इनके पिताजी भी यह कार्य किया करते थे। लेकिन बहुत छोटी मात्रा मे करते थे। ये पहले मछली उनके बीज गुजरात से लाते थे। फिर यहां पर स्पॉन का निर्माण करते थे। लेकिन इन्होंने अपनी स्वयं की हेचरी स्थापित की और यही से मछलियों के अंडों से स्पॉन और फ्राय बनाने लगे और यही से अन्य किसानों या व्यक्ति को बेचते हैं। जिससे इनको साल भर का 50 लाख रुपए प्राप्त होते हैं, सभी तरह के खर्चे काटकर इनको 20 से 25 लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हो जाता है।

श्री शक्तावत का कहना है कि 30 करोड़ अंडों से लगभग 2 करोड़ स्टैंड फ्राय तैयार होते हैं और इनमें से 5 लाख फिंगर लिंग (बच्चे) तैयार होते हैं। कतला, कामन कार, ग्रास कार के 1000 फ्राय 250 रुपए में विक्रय करते हैं। रहु और नरेद के 1000 फ्राय 150 रुपए विक्रय करते हैं। फिंगर लिंग जिसकी साइज 2 से 3 इंच की होती है। उनको एक रुपए में एक विक्रय करते हैं। इनको ये मंदसौर लोकल, राजस्थान, उदयपुर, चित्तौड़, पाली, भीलवाड़ा, नीमच, रतलाम, धार, बदनावर, आलोट, आगर, इंदौर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, झाबुआ इत्यादि अलग-अलग स्थान के व्यक्तियों को बेच देते हैं।

स्टैंड फ्राय, फिंगर लिंग के लिए खाने की व्यवस्था करते हैं। उनको सरसों का खाल, सरसों का तेल, तालाब में दवाई डालते हैं। ऐमोक्सी शिलिंग 650 एमजी, प्रो मैक्स, तालाब की नियमित साफ सफाई करते है। पोटेशियम मैग्नेट तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है। सोफेमस एक एंटी फंगस का काम करता है। जो मछलियों की ग्रोथ बढ़ाने का काम करता है।

शक्तावत फार्म हाउस को और अधिक बड़ा रूप प्रदान करना चाहते हैं। हरियाणा और गुजरात तक इनका विक्रय बड़े इसके लिए प्रयासरत हैं। आने वाले समय में उच्च गुणवत्ता और सस्ती फ्राय, फिंगर लिंग किसानों को उपलब्ध कराएंगे। जिसे किसानों को कहीं दूर जाना न पड़े।

श्री शक्तावत किसानों को संदेश देते हैं कि परंपरागत तरीके के साथ नए-नए तरीके, आधुनिक तरीके से कृषि और फार्म हाउस करें। इसमें अधिक उत्पादन होता है और आय भी अधिक होती हैं। मछली पालन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। एक बीघा में जो आय होती हैं। अगर मछली पालन करते हैं तो उसकी तीन गुना आय हमें प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य तरह के व्यवसाय भी कर सकते हैं।

===================

24 अक्टूबर से मंडियों में सोयाबीन खरीदी होगी प्रारंभ, जिला प्रशासन ने की संपूर्ण तैयारियां

सभी एसडीएम व तहसीलदारों ने किया मंडियों का निरीक्षण

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 24 अक्टूबर से जिले में सोयाबीन खरीदी का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, मंडी सचिव, नोडल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी सक्रिय रूप से मैदान में उतरकर विभिन्न मुख्य एवं उप मंडियों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, छांव, विश्राम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही हेल्प डेस्क भी सभी मंडियों में प्रारंभ कर दिए गए हैं, जहां से किसानों को भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उप संचालक कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि, जिले में 40,635 किसानों ने भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत पंजीयन कराया है। योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक जारी रहेगी।

=============

फैशन डिजाइनिंग आधारित स्टार्टअप प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से

28 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) द्वारा युवाओं को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में स्टार्टअप, उद्योग, और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। छह सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से महिला पॉलीटेक्निक के सहयोग से भोपाल में निःशुल्क होगा। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रवर्तित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में उपयुक्त प्रोजेक्ट का चयन करने और उसे सफलतापूर्वक संचालित करने में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा जिससे वे अपने स्टार्टअप को प्रभावी ढंग से शुरू और संचालित कर सकें। प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी भी दी जाएगी।

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदक की योग्यता विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा या पीजीडीसीए होना अनिवार्य है। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।महिलाओं को आयु में विशेष छूट दी जाएगी। इच्छुक युवक और युवतियां 28 अक्टूबर तक मेपकास्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

==================

श्रमिकों की आयु गणना के लिये नवीन निर्देश

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रमिक की आयु गणना के लिये श्रम विभाग द्वारा नवीन निर्देश जारी किये गये हैं। अब आयु गणना के लिये “आधार कार्ड के आधारपर” शब्द विलोपित किया गया है। आयु के प्रमाण के लिये परीक्षा लेने वाले बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र या अंकसूची या उस अंतिम विद्यालय द्वारा, जिसमें उसने अध्ययन किया, जारी किया गया विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसी तरह जन्म तथा मृत्यु के रजिस्ट्रार से प्रमाण पत्र एवं ग्राम पंचायत या मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्रमाण पत्र मान्य होगा। श्रम विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री बसंत कुर्रे ने बताया है कि उपरोक्त प्रमाण-पत्रों के न होने पर उस चिकित्‌सा अधिकारी का प्रमाण पत्र, जो शासकीय सेवा में सहायक शल्य चिकित्सक की पदश्रेणी से निम्न पद श्रेणी का न हो का प्रमाण पत्र मान्य होगा। उक्त चारों दस्‌तावेजों अथवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य आयु संबंधी दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत गुण-दोष के आधार पर आयु संबंधी निर्णय लिया जायेगा।

================

श्रमिकों को बोनस भुगतान जरूरी

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ श्रम विभाग द्वारा राज्य में संचालित समस्त कारखानों और वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे संस्थान जहां बीस या इससे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं और जिनका मासिक वेतन 21 हजार रूपये से कम है, उन्हें बोनस भुगतान किया जाना जरूरी है। अधिनियम के अनुसार हर लेखा वर्ष में किए गए कार्य के बोनस का भुगतान आगामी लेखा वर्ष में 30 नवंबर तक किया जाना चाहिए। बोनस की राशि 7000 रूपये अथवा 8.33% जो भी अधिक हो वह देय होगी। उप श्रम आयुक्त श्री आशीष पालीवाल ने बताया है कि उक्त बोनस का भुगतान न होने की स्थिति में अपनी शिकायत संबंधित जिला श्रम कार्यालय में, एल.सी.एम. एस.पोर्टल पर, शासन द्वारा संचालित cmhelpline पोर्टल 181 पर अथवा श्रम विभागीय टोल फ्री नंबर 18002338888 पर दर्ज करवा सकते हैं।

============

किसानों को राहत राशि देने में कोई कमी नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के 23.81 लाख से अधिक किसानों को 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित

अतिवृष्टि, बाढ़, पीला मोजैक, कीट व्याधि से फसल क्षति और प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों को दी गई राहत राशि

गत वर्ष की तुलना में तीन गुना राहत राशि का हुआ वितरण

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस साल अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ। पीला मोजैक और कीट प्रकोप ने भी किसानों को परेशानी में डाला। इसी तरह बारिश के कारण जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति से भी किसानों को पीड़ा हुई। ऐसे कठिन हालातों में सरकार ने किसानों को संबल देने में कोई कमी नहीं रखी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि अतिवृष्टि, बाढ़, कीट प्रकोप से फसल/ मकान क्षति की परेशानियों से जूझ रहे प्रदेश के 23 लाख 81 हजार से अधिक प्रभावित किसानों को अब तक लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आरबीसी 6(4) के तहत दी गई इस राहत राशि से किसानों को फिर से खड़ा होने में बेहद मदद मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह राशि गत वित्त वर्ष 2024-25 में बांटी गई 660.57 करोड़ रुपए राहत राशि से करीब तीन गुना अधिक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के हर जरूरतमंद किसान को तत्परतापूर्वक सरकार का साथ, सहयोग और संबल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में 1590.74 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2022-23 में 726.15 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 में 758.62 करोड़ रुपए राहत राशि सरकार द्वारा वितरित की गई थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि अतिवृष्टि /बाढ़ एवं पीला मोजैक/कीट व्याधि से फसल हानि के लिए 23 लाख 81 हजार 104 प्रभावित किसानों को 1623.51 करोड़ रुपए राहत राशि दी गई है। प्राकृतिक आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षतियों की पूर्ति के लिए राहत के रूप में 178.45 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अतिवृष्टि/बाढ़, पीला मोजैक/ कीट व्याधि से फसल हानि और विभिन्न प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि सरकार द्वारा वितरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि हो या बाढ़, कीट व्याधि हो या कोई और प्राकृतिक आपदा, किसान हर मौसम में फसल नुकसानी का जोखिम उठाते हैं। फसल नुकसानी हुई, तो घर की साल भर की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है। हमारी सरकार किसानों को ऐसे हालात में कभी अकेला नहीं रहने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की हर कठिनाई में सरकार उनके साथ है। हमारी सरकार किसानों की सरकार है। किसानों का दु:ख पूरे प्रदेश का दु:ख है और किसानों के सुख से ही प्रदेश का सुख है। किसानों को हर जरूरी मदद और राहत राशि देने में हम कभी कोई कमी नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए सभी कदम उठाए हैं। हमारी सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, फसलों पर समर्थन मूल्य और फसल बीमा की राशि का समय पर अंतरण किया है। इससे प्रदेश के किसान भाइयों के मन में एक नया विश्वास, एक नई उम्मीद जागी है।

=========================

श्रीकृष्ण और सुभद्रा के स्नेह में झलकता है भाई-बहन के प्यार का अटूट बंधन :मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का पर्व है भाईदूज

मुख्यमंत्री निवास में गुरूवार को होगा भाईदूज का कार्यक्रम

प्रदेश की लाड़ली बहने होंगी शामिल

मंदसौर 23 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाई-बहन के प्रेम और संरक्षण की सबसे सुंदर मिसाल है। जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने हर परिस्थिति में बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा, उसी भावना से हमारी सरकार भी प्रदेश की हर लाड़ली बहन के सुख, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की साथी है। श्रीकृष्ण और सुभद्रा का संबंध इस बात की याद दिलाता है कि भाई का स्नेह केवल वचन निभाना ही नहीं, कर्म से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है। हमारी सरकार इसी दृष्टि से सांस्कृतिक परंपरा को निभाते हुए आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे लिये बहनों की खुशी, उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार को भाईदूज के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले भाईदूज कार्यक्रम में सम्मलित होने वाली लाड़ली बहनों को यह संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईदूज का पर्व भारतीय संस्कृति में प्रेम, स्नेह और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि उस रिश्ते का उत्सव है, जिसमें भाई अपनी बहन के सुख-दुख, सुरक्षा और सम्मान का वचन निभाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनों की मुस्कान ही समाज की समृद्धि का आधार है और हर भाई का यह कर्तव्य है कि वह अपने आचरण और कर्म से इस भावना को मजबूत बनाए।

शासन में संवेदना, त्यौहारों में अपनापन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह परंपरा बनाई है कि प्रदेश का हर पर्व जनता के जीवन में नई उमंग और नई आशा लेकर आए। दीपावली, रक्षाबंधन, गोवर्धन पूजा और अब भाईदूज जैसे पर्व शासन के मानवीय स्वरूप का प्रतीक बन चुके हैं।

लाड़ली बहनें : सशक्त समाज की आधारशिला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें केवल योजनाओं की लाभार्थी नहीं, बल्कि परिवार और समाज की आत्मा हैं। लाड़ली बहना योजना ने बहनों को आत्मनिर्भर, जागरूक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 44,917.92 करोड़ रूपये की राशि सीधे बहनों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है, जो प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के प्रति स्नेह और सम्मान का जीवंत उदाहरण है।

मुख्यमंत्री निवास पर आने वाली लाड़ली बहनों का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर और विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल भी उपस्थित रहेंगे।

प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण या अतिरिक्त जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9926923001 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने करियर को नई दिशा देने और स्वरोजगार के अवसरों को तलाशने का अवसर प्रदान करेगा।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}