समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 अक्टूबर 2025 शनिवार

कार्बाइड गन की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,
आतिशबाज़ी विक्रेता, आतिशबाजी, लोहा स्टील अथवा पीवीसी पाइपों विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखें (कार्बाइड गन) तैयार कर विक्रय किए जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आ रही है। उक्त प्रतिबंधित पटाखा कार्बाइड गन आदि से आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव द्वारा 15 अक्टूबर को जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए लोक हित में तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश अनुसार कोई भी व्यक्ति / संस्था / व्यापारी प्रतिबन्धात्मक पटाखें, आतिशबाजी, लोहा स्टील अथवा पीवीसी पाइपों विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखें (कार्बाइड गन) का निर्माण, भण्डारण, विक्रय नहीं करेगा और न ही क्रय करेगा। किसी प्रकार के अवैध प्रतिबंधात्मक पटाखा , आतिशबाजी, लोहा स्टील अथवा पीवीसी पाइपों में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखें (कार्बाइड गन) की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
एस.डी.एम, कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभाग इस आदेश के सख्त अनुपालन की निगरानी करेंगे। आदेश का
===============
भावांतर योजना: रतलाम जिले में सोयाबीन खरीदी शुरू
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,
नोडल अधिकारी श्री संजय शर्मा ने बताया कि रतलाम जिले में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी शुरू हो गई है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेश पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 7 अक्टूबर से सक्रिय है, जो किसानों की पंजीयन और फसल विक्रय को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है।
आज, 24 अक्टूबर को विभिन्न मंडियों में हुई खरीदी का विवरण इस प्रकार है:·
रतलाम एवं नामली मंडी: 9625 किसान, 5203 क्विंटल, औसत मूल्य 7414·
आलोट मंडी: 7791 किसान, 1743 क्विंटल, औसत मूल्य 4767·
ताल मंडी: 6938 किसान, 1370.90 क्विंटल, औसत मूल्य 4154.45·
जावरा एवं उप मंडी बड़ावदा: 8429 किसान, 3581 क्विंटल, औसत मूल्य 6005·
सैलाना मंडी: 922 किसान, 1400 क्विंटल, औसत मूल्य 1161·
रावटी मंडी: 205 किसान, 805 क्विंटल, औसत मूल्य 505·
उप मंडी बाजना: 251 किसान, 78.70 क्विंटल, औसत मूल्य 164.85·
उप मंडी सुखेड़ा (पिपलौदा): 6173 किसान, 120 क्विंटल, औसत मूल्य 3146.5
रतलाम जिले में कुल 40334 किसानों ने आज सोयाबीन बेची।
=================
अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने मण्डीयों का किया निरीक्षण
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने जावरा, सैलाना एवं अन्य मंडी परिसर में पहुंचकर भावांतर योजनांतर्गत खरीदी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, मंडी सचिव और व्यापारी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
अपर कलेक्टर डॉ. श्रीवास्तव ने भावांतर योजना के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को मंडी परिसर में छाया, पेयजल, सी. सी. टी. वी. कैमरे, तौल कांटे, प्रवेश पर्ची इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी में किसानों और व्यापारियों से भी बातचीत कर सुधार के लिए उनके सुझावों को सुना और अमल के लिए निर्देश दिए।
============
मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशानुसार भावांतर योजनांतर्गत 24 अक्टूबर से पंजीकृत कृषकों की सोयाबीन फसल खरीदी शुरू मुहूर्त की नीलामी
सोयाबीन का अधिकतम भाव 5001 रुपए कृषक श्री तूफान सिंह को मिला किसानों की सहायता के लिए जिला स्तर पर कृषक सहायता केंद्र स्थापित
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार भावांतर योजनांतर्गत 24 अक्टूबर ,शुक्रवार से सोयाबीन फसल की खरीदी रतलाम कृषि मंडी और जिले की अन्य मंडियों में प्रारंभ हुई। खरीदी की शुरुआत मंडी में विधि विधान से पूजन कर की गई। मुहूर्त की नीलामी में सोयाबीन का अधिकतम भाव 5001/- रुपए ग्राम नगरा के कृषक श्री तूफान सिंह को मिला। योजना के लिए कृषकों में बहुत उत्साह देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव , एसडीएम आर्ची हरित, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, मण्डी सचिव लक्ष्मी भवर, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के सतत् निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मंडी सचिव मंडियों का सतत भ्रमण कर खरीदी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर कृषक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। कृषक सहायता केंद्र में 07412-299061 पर संपर्क किया जा सकता है।
=================
किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान हो-कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने रतलाम मण्डी का निरीक्षण किया
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने रतलाम मंडी में भावांतर भुगतान योजनांतर्गत खरीदी प्रारंभ के अवसर पर मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मंडी सचिव एवं एसडीएम को निर्देश दिये कि खरीदी का भुगतान तत्काल हो इसके लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों और उनके नोडल अधिकारियों के सीधे संपर्क में रहकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करवायें। बैंकर्स की सूची मंडी कार्यालय में चस्पा कर दे, जिससे उनसे सीधे संपर्क किया जा सके।
बैंकों के माध्यम से भावान्तर योजना अंतर्गत किसानों को होने वाले लेन-देन को बिना किसी देरी के और प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाया जाए। नोडल अधिकारी खरीदी की सतत मॉनिटरिंग करे। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।
=================
आनंद ग्राम अमलेटा में दिवाली उत्सव मनाया गया
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025

खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती है और खुशी देना ही खुशी पाने का आधार है। इस फलसफे को अपनाते हुए आनंद विभाग द्वारा “हर घर दिवाली“ मुहिम के तहत आनंदग्राम अमलेटा में धौंसवास पट्टी पर रहने वाले साधन विहीन परिवारों के बच्चों के साथ पटाखे जलाकर दिवाली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने खुशी-खुशी अपने हाथों से पटाखे जलाए और उनके चेहरे पर छाई मुस्कान और खुशी देखकर आयोजनकर्ताओं को अपार संतोष मिला।
रतलाम आनंद क्लब के सदस्यों ने पूर्ण सावधानी से पटाखे जलाने में सहयोग किया और बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद मिलती है और समाज में एकता और सौहार्द का वातावरण बनता है।
===============
भावांतर के हितग्राही किसान पंकज चावलिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,

किसान पंकज चावलिया निवासी जावरा जिला रतलाम ने भावांतर योजना की तारीफ करते हुए बताया कि यह योजना किसानों को संबल प्रदान करेगी। मेरी सोयाबीन फसल की बिक्री 4030 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर हुई। भावांतर योजना के माध्यम से समर्थन मूल्य और मण्डी मॉडल रेट के अंतर की राशि भी उन्हें बैंक खाते में सरकार द्वारा दी जाएगी।
पंकज चावलिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों की सोयाबीन फसल के नुकसान की भरपाई होगी। सरकार की यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
================
भावांतर योजना के लिए नामली के किसान भरतलाल व्यास ने सरकार की सराहना की
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025,

ग्राम नामली जिला रतलाम के किसान भरतलाल व्यास ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज नामली कृषक मंडी में बेची, जिसका भाव 4751 रुपये प्रति क्विंटल मिला। उन्हें न केवल फसल का अच्छा भाव मिला, बल्कि भावांतर योजना का भी लाभ मिलेगा।
भरतलाल व्यास ने नामली मंडी की व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि वहां पानी, तुलावटी आदि की अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं प्रदान कर रही है।



