मंदसौरमध्यप्रदेश

करमदीखेडा के शंभुसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी व अन्य को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त पीकअप वाहन और अलाजरब जप्त

करमदीखेडा के शंभुसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी व अन्य को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त पीकअप वाहन और अलाजरब जप्त

भानपुरा ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP  श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल नेतृत्व मे ग्राम करमदीखेडा मे शंभुसिंह सौधिया राजपुत हत्याकांड का 24 घंटे मे खुलासा,आरोपी गिरफ्तार,पीकअप व आलाजरब जप्त ।

22/23.10.2025 की रात्री मे थाना भानपुरा पर सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम करमदीखेडा मे शंभुसिंह सौधिया राजपुत नि. धनकपुरा के साथ मारपीट और लडाई झगडा हुआ है जिसमे घायल व्यक्तियो को सामुदायीक स्वास्थ केन्द्र भानपुरा इलाज हेतु लेकर आये है । सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी भानपुरा निरी. रमेशचन्द दांगी मय फोर्स के तत्काल सरकारी अस्पताल भानपुरा पहुचे जहा पर भारत सिह पिता तुफान सिह जाति सौधिया राजपूत उम्र 42 साल निवासी धनकपुरा ने बताया की मेरा छोटा भाई शम्भु सिंह ग्राम करमदीखेडा मे मकान स्थित है जो धनकपुरा व करमदी खेडा में निवास करता था आज दिनांक 22.10.2025 को शाम को मेरा भाई ग्राम धनकपुरा में गोरधन पुजा व वाहनों की पुजा कर वापस करमदी खेडा उसका हाली कमलेश मेघवाल निवासी रतनपुरा दोनो मोटर साईकिल से करमदी खेडा 09.00 बजे धनकपुरा से निकल गए थे जो मुझे गांव मे मोबाईल फोन से सुचना मिली की शम्भु सिह के साथ किन्ही अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट की है जो तत्काल मे तथा मेरे परिवार वाले धनकपुरा से करमदीखेडा व सरकारी अस्पताल भानपुरा आए । जहाँ पर मेरा भाई को काफी चोटे होने से नही बोल पा रहा था जो डाक्टर साहब शंभुसिंह को मृत घोषित कर दिया था । उक्त रिपोर्ट पर थाना भानपुरा पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध्द धारा 103,109 बीएनएस का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी गरोठ श्री विजय कुमार यादव के निर्देशन मे विवेचना हेतु अलग अलग दलो का गठन किया गया और विवेचना के दौरान तकनिकी साक्ष्य एवं प्रत्यक्ष दर्शियो से वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई जिस आधार पर शंभुसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी धनराज पिता श्यामलाल मीणा उम्र 45 वर्ष नि.मोकमपुरा थाना भानपुरा को 24 घंटे के अन्दर रामगजमंडी राजस्थान से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली ।

आरोपी से पुछताछ मे घटना मे प्रयुक्त पीकअप वाहन बरामद कर ली है और अन्य भौतिक साक्ष्यो एवं अन्य सहआरोपीयो के बारे मे बारिकी से पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जायेगा ।

पीकअप चालक आरोपी धनराज घटना दिनांक 22.10.2025 के रात्री करीब 10.15 बजे करमदीखेडा से अपने गांव अकेला पीकअप से जा रहा था तभी बालाजी मंदिर के पास मृतक शंभुसिंह औऱ उसका साथी कमलेश मेघवाल ने मारपीट दी जिससे आहत होकर आरोपी धनराज ने अपने परिजनो को फोन लगाकर सूचना दी तदोपरांत शंभुसिंह के घऱ के सामने करमदीखेडा मे धनराज ने अपने अन्य साथियो के साथ एक राय होकर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और जिससे शंभुसिंह की मृत्यु हो गई ।

गिरफ्तार आरोपी – 1.धनराज पिता श्यामलाल मीणा उम्र 45 वर्ष नि.मोकमपुरा थाना भानपुरा

2. अरुण पिता बजरंग मीणा उम्र 30 वर्ष नि.मोकमपुरा थाना भानपुरा

सराहनीय भूमिकाः- उक्त सराहनीय कार्य में निरी. रमेशचन्द दांगी,उनि जोरसिंह डामोर,उनि बलवीरसिंह यादव,सउनि अजयसिंह बघेल,सउनि सुर्यपाल मईडा, प्र.आर. 456 तरुण देवडा, प्र.आर. 518 महेन्द्रसिंह झाला,आर.786 नेमाराम जाट, आर 571 शंकर धाकड़,आर 731 बनवारी राठौर,आर.चालक 579 लक्ष्मणसिंह पंवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}