एनडीपीएस एक्ट में फरार ईनामी आरोपी हैदर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट में फरार ईनामी आरोपी हैदर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा इस आशय के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारी को दिये गये है कि जिले में पूर्व के अपराधो मे फरार ईनामी बदमाशो की धरपकड की जाये। इन्ही निर्देशो को पालन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसोर श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदंसोर श्री टी.एस बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये वर्ष 2024 के माह दिसंबर मे पंजीबद्ध एनडीपीएस के अपराध के फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12-12-2024 को अपराध क्रमांक 576/2024 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे आरोपी हैदर पिता गुलाम रसुल खा निवासी गोपालपुरा थाना सीतामऊ जिला मंदसोर का फरार चल रहा था। जिसके लिये लगातर मुखबीर तंत्र सक्रिय किया जाकर 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहा से उसको जेल दाखिल किया गया है
गिरफ्तार आरोपी – 01 हैदर खान पिता गुलाम रसुल खान पठान निवासी – गोपालपुरा थाना सितामऊ जिला –मंदसौर
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक पुष्पेंद्र सिह राठोर, थाना प्रभारी थाना सीतामऊ मोहन मालवीय, उनि गौरव लाड, आर 900 हेमंत सौलंकी, आर राहुल थाना सीतामउ, सैनिक सत्यनारायण गुर्जर, सैनिक नरेन्द्र सिह सीतामऊ की सराहनीय भूमिका रही।



