बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन विच्छेद करने पर बोहरा समाज भगवा सेना द्वारा नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन विच्छेद करने पर बोहरा समाज भगवा सेना द्वारा नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ 23 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नगर में कमर्शियल उपभोक्ता ऑन के बकाया राशि होने पर कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जा रही थी लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से कुतुबुद्दीन बोहरा का घरेलू कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। जिससे कुतुबुद्दीन बोहरा जिनका स्वास्थ्य खराब होकर ऑक्सीजन पर थे इस दरम्यान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। इस घटना को लेकर नगर में रोष का माहौल हो गया।
शुक्रवार को कुतुबुद्दीन बोहरा को सुपुर्द खाक करके बोहरा समाज भगव सेना के जिलाध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भेट करने गए। ज्ञापन तहसीलदार पंकज गंगवार के द्वारा लिया गया। इस विषय मे नाहरसिंह सिसोदिया का कहना की कुतुबुद्दीन बोहरा परिवार प्रतिष्ठित व्यवसायी है और लाखों रुपये महीने का बिल का भुगतान हर महीने समय पर किया जाता है परंतु विभाग के गैर-जिम्मेदाराना अधिकारी की वजह से इस तरह घटना निर्मित हुई है। ऐसे में प्रशासन को जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की जाए अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा। मुख्य कार्यपालन यंत्री द्वारा कमर्शियल एवं औद्योगिक कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए थे तथा उनकी सूची में यह नाम ही नहीं था और इस कनेक्शन के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी लेकिन सुपरवाइजर द्वारा यह कलेक्शन काट दिया गया है जिसको मेरे द्वारा तुरंत मौके पर जुड़वाया गया।



